शिपप्लान अंतर्गत ग्राम पंचायत गंधवानी भगोरिया हाट में अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई
धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया
गंधवानी। जनपद पंचायत गंधवानी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुश्री राधा डावर पंचायत समन्वयक गोविंद निगवाल पी सी ओ भुवानसिंह ठाकुर नारायण आर्य शिक्षा विभाग के समस्त सिकशक व अधिकारीगण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता परियोजना अधिकारी उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होकर ढोल मादल के साथ ग्राम के मध्य हाट बाजार बीच लोगों को जागरूक करने के लिए नारे लगाकर मातदान करने के लिए अपील की गई
जिसमें जनपद पंचायत गंधवानी के समस्त ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया एवं ग्रामीणों के द्वारा सेल्फी पॉइंट पर अपनी सेल्फी है लेने में रुचि दिखाई गई वह ग्राम पंचायत के द्वारा छाया एवं ठंडे पानी की व्यवस्था की गई l