थाना मवई में होली एवं रमजान को लेकर बैठक संपन्न : NN81

Notification

×

Iklan

थाना मवई में होली एवं रमजान को लेकर बैठक संपन्न : NN81

22/03/2024 | March 22, 2024 Last Updated 2024-03-22T05:13:31Z
    Share on

 स्लग - थाना मवई में होली एवं रमजान को लेकर बैठक संपन्न : दिये अहम निर्देश 


रिपोर्ट - गजेंद्र पटैल, लोकेशन जनपद- बिछिया, जिला मंडला ! 

 


*एंकर-* पुलिस थाना मवई में 21 मार्च गुरुवार को आगामी होली पर्व का त्यौहार एवं रमजान को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई l इस दौरान बैठक की अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारी हरि लाल मरावी के द्वारा होली एवम रमजान का त्योहार शांति पूर्ण मानने अपील की गई


और वही बैठक में पहुंचे गणमान्य जनों से बेहतर पुलिस व्यवस्था हेतु सुझाव मांगे गए l जिसमें नागरिको नें अपने- जरूरी और अहम विचार रखेंl बैठक में मुख्य रूप से संजू बोरिया,भरत चक्रवर्ती ,लक्ष्मीकांत पाठक,संदीप श्रीवास,अमरजीत सिंह चौहान, मोहन साहू , अजय श्रीवास, मदन चक्रवर्ती , रोहित समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे l