नौलखी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव : NN81

Notification

×

Iklan

नौलखी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव : NN81

19/03/2024 | मार्च 19, 2024 Last Updated 2024-03-18T18:39:26Z
    Share on

 *विदिशा लोकेशन गंजबासौदा

 जिला ब्यूरो संजीव शर्मा





स्लगन नौलखी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव : किन्नर समाज ने थाल सजाकर दी पहली भेंट*

*महंत को सौंपी 2 लाख 50 हजार की दान राशि, सवा किलो चांदी का छत्र और 25 किलो घंटा भी आश्रम को करेंगे भेंट* 

*गंजबासौदा।* अभी तक आपने किन्नरों को अक्सर शादी विवाह या किसी शुभ मांगलिक कार्यक्रमों के मौके पर दान लेते हुए देखा या सुना होगा लेकिन नगर के किन्नर समुदाय ने अनूठी मिसाल पेश कर नौलखी के प्रति जन आस्था और श्रद्धा में शामिल होते अपना समर्पण प्रकट किया है। किन्नर समुदाय के गुरु मुन्ना नायक मामा ने सोमवार को बेतवा घाट स्थित नौलखी आश्रम पहुंचकर 10 अप्रैल से शुरू होने वाले विराट प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में किन्नर समुदाय की उपस्थिति दर्ज कराकर 2 लाख 50 हजार रुपए नगदी सहित विभिन्न दान सामग्री के पांच बड़े थाल सजाकर भगवान जगदीश स्वामी के विग्रह को भेंट करते हुए आश्रम के महंत राम मनोहरदास जी महाराज को सौंपे। किन्नर मुन्ना मामा ने घोषणा की इस दान के अलावा भी वह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान भगवान के लिए सवा किलो चांदी का छत्र और 25 किलो पीतल का घंटा भी आश्रम को भेंट करेंगे। इससे पहले भी किन्नर मुन्ना मामा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की राशि भेंट कर चुके हैं। समय-समय पर वह अन्य मंदिरों सहित जन सेवा के कार्यों में भी किन्नर समुदाय की ओर से आगे आकर सहयोग करते हैं। 

मालूम हो कि बेतवा घाट स्थित नौलखी आश्रम साकेतवासी सिद्ध संत बाबा जगन्नाथदास जी महाराज की तपोस्थली रही है। वाणी में सिद्धता और फकड़ता के चलते सेवा भावी कार्यों से उनके प्रति साधु समाज सहित शहरवासियों में अटूट श्रद्धा और आस्था एक दशक बाद भी आज भी उसी प्रकार चली आ रही है जब महाराजश्री भौतिक रूप में मौजूद थे। नौलखी आश्रम पर जब भी कोई महोत्सव का अवसर आता है, शहर का हर वर्ग उसमें शामिल होकर उसे दिव्यता और भव्यता के साथ संपन्न कराने में सर्व न्योछावर कर देता है। आगामी 10 अप्रैल से नौलखी में शुरू होने वाले विराट प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भी कुछ ऐसा ही सिलसिला शुरू हो गया है जब किन्नर समुदाय नहीं आगे जाकर सबसे पहले महोत्सव के लिए दान की शुरूआत कर दी है। 10 दिवसीय आयोजन के अंतर्गत भगवान जगदीश स्वामी सहित सीताराम भगवान की नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का विराट महोत्सव आयोजित होने जा रहा है। प्रतिष्ठा के पहले इस आयोजन की भव्यता और दिव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, जब 1200 किलोमीटर का सफर तय करके भगवान जगदीश स्वामी के नवीन विग्रह उड़ीसा से गंजबासौदा आए थे तब गांव से लेकर शहर तक उनके आगमन के स्वागत में पलक पांवडे बिछाए दिए थे और एक दिन के लिए शहर जगन्नाथपुरी बन गया था। 

*किन्नर मामा नगद राशि सहित पांच थालों में दान लेकर पहुंचे नौलखी*


किन्नर मुन्ना मामा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए सोमवार को 2 लाख 50 हजार रुपये नगद राशि सहित पांच स्टील के बड़े थालों में विभिन्न दान की सामग्री लेकर बेतवा घाट स्थित नौलखी आश्रम पहुंचे। उन्होंने दान स्वरूप आश्रम के लिए तीन बड़े फर्श,वस्त्र सहित अन्य दान सामग्री भगवान जगदीश स्वामी के पुराने विग्रह के समक्ष आश्रम के महंत राम मनोहरदास जी महाराज को भेंट किए। किन्नर मुन्ना मामा ने महोत्सव के दौरान भगवान के लिए सवा किलो चांदी से निर्मित छत्र और 25 किलो पीतल का घंटा आश्रम को भेंट करने  की घोषणा की। किन्नर मुन्ना मामा ने कहा कि उनका कुछ नहीं है जो समाज ने दिया था वह समाज को लौटा रहे हैं। हमें इस बात की खुशी और आत्म संतुष्टि है कि उनके हाथों से दान स्वीकार किया जा रहा है। नौलखी आश्रम के श्रीमहंत राम मनोहरदास जी महाराज ने किन्नर मुन्ना नायक मामा द्वारा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए दी गई दानराशि पर कहा कि संकल्प के साथ किन्नर समुदाय द्वारा आज दान दी गई धन राशि ठाकुर जी के समक्ष स्वीकार की गई है। किसी भी शुभ कार्य के पहले किन्नर समाज द्वारा शुभकामना,मंगलकामना के साथ सहभागिता निश्चित ही प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को दिव्यता और भव्यता प्रदान करेगा। सभी वर्गों की ओर से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए सहयोग मिल रहा है। शहर के आस्थावान, श्रद्धावान श्रद्धालुओं के जन सहयोग से यह विराट     महोत्सव सफल होगा।