ग्राम गोंझी में पंचायत में मोबलाइजर भर्ती हुई धोखा धडी : NN81

Notification

×

Iklan

ग्राम गोंझी में पंचायत में मोबलाइजर भर्ती हुई धोखा धडी : NN81

10/03/2024 | मार्च 10, 2024 Last Updated 2024-03-10T05:21:14Z
    Share on

 नैनपुर/मंडला

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424503


ग्राम गोंझी में पंचायत में मोबलाइजर भर्ती हुई धोखा धडी



एंकर - नैनपुर विकाश खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोँझी में एक मामला सामने आया हे जिसमे ग्राम वासियों ओर grm पंचायत के पांचों द्वारा गर्म गोंझी पंचायत के सरपंच और सचिव के ऊपर पंचायत में मोबालाइजर की भर्ती में नियम विरुद्ध भरती की शिकायत जनपत पंचायत में  पंचायत अधिकारी सी ओ को बिकास खंड जा कर सरपंच  और सचिव के विरुद्ध आवेदन दिया है ।पंचों का कहना है की सरपंच देव सिंह मरावी के द्वारा अपने पुत्र दिलिप मरावी की मनमानी ढंग से मोबलाईजर की भर्ती के लिए सचिव मनोज प्रजापति के साथ के साथ,पंचों पर दवाब बनाया जा रहा था,जिस पर समस्त पंच  अपने अधिकार क्षैत्र का उपयोग करते हुये,श्रीमान मुख्यकार्यपालन   अधिकारी महोदय जी,को सभी पंच मिलकर    हमने इस मामले से अवगत कराया हे और उचित कार्यवाही के लिए निवेदन किया है।