जन शिक्षा अधिकारी के रूखे व्यवहार से शिक्षक परेशान NN81

Notification

×

Iklan

जन शिक्षा अधिकारी के रूखे व्यवहार से शिक्षक परेशान NN81

17/03/2024 | मार्च 17, 2024 Last Updated 2024-03-17T16:24:31Z
    Share on

 *विदिशा लोकेशन गंजबासौदा 

संवाददाता गजेंद्र ओदिचय



स्लगन जन शिक्षा अधिकारी के रूखे व्यवहार से शिक्षक परेशान*

--------------


गंजबासोदा– उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र के ककरावदा क्षेत्र में जन शिक्षा अधिकारी महेंद्र गौर के रूखे व्यवहार व अव्यवहारिक व्यवहार की सूचना जब मीडिया को लगी तब इसकी जांच पड़ताल के लिए मीडिया की टीम ने अपने सूत्रों से जन शिक्षा अधिकारी के विषय में पड़ताल की जिससे जानकारी लगी की इन महाशय से शिक्षकों से लेकर क्षेत्र के नागरिक तक परेशान हैं इस बात की जानकारी शिक्षा विभाग में होने के बाद भी कोई कार्यवाही आज तक इन शिक्षक महोदय पर नहीं हो पाई है प्राप्त जानकारी पर सूत्रों की मानें तो इन अव्यवहारिक शिक्षक महोदय का सी आर सी का कार्यकाल भी पूर्ण हो चुका है लेकिन अब तक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के कृपा पात्र बने महोदय को उनके पद से मुक्त नहीं किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार सी आर सी का कार्यकाल 2 से 4 वर्ष का होता है लेकिन सी आर सी महोदय महेंद्र गौर पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र में जमे हुए हैं जब मीडिया के सदस्यों ने मिली सूचना की पुष्टि के लिए इस संकुल केंद्र के अनेक शिक्षकों से बात की तब शिक्षकों ने अखबार में नाम ना छापने की शर्त पर बताया की भैया यह जन शिक्षा अधिकारी के व्यवहार से सब परेशान हैं इनका रूखा व्यवहार होने के कारण कई बार समस्या खड़ी हो जाती है कई शिक्षकों व ग्रामीणों ने तो यह भी बताया की यह अव्यवहारिक हैं| जब पूरे मामले से अवगत कराने के लिए शिक्षा विभाग के बीआरसी से संपर्क किया गया तब बीआरसी महोदय ने कहा की में एक बैठक में हूं और में आप से बाद में बात करता हूं लेकिन फिर उन से संपर्क नहीं हुआ जब पूरे मामले की सूचना जिला केंद्र के डीपीसी आर पी लखरे से संपर्क किया और उनसे जन शिक्षक के रूखे व्यवहार की सूचना दी तो उन्होंने कहा की अगर मुझे शिकायत मिलती है तो में निश्चित जांच कराऊंगा बाकी कार्यकाल के विषय में अधिक जानकारी स्थानीय बीआरसी ही दे पाएंगे| अब पूरी जांच पड़ताल में सूत्रों के मुताबिक यह तो स्पष्ट हुआ की जन शिक्षा अधिकारी का व्यवहार रूखा है और इनसे क्षेत्र के शिक्षक भी परेशान हैं! लेकिन यह बात भी जानकारी लगी की अगर विभाग के अधिकारी व शिक्षकों का यह हाल है तो इनके व्यवहार से आम जन मानस वा स्कूलों में अध्ययन रत छोटे छोटे बच्चों का क्या हाल होता होगा| लेकिन आश्चर्य चकित करने बाली बात यह है की अभी तक इन जन शिक्षक महोदय में किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही क्यों नहीं हुई|

************

इनका कहना है


आपके द्वारा मुझे जानकारी लगी है अगर मेरे पास किसी प्रकार की कोई शिकायत आती है तो में उसकी जांच कराऊंगा बाकी कार्यकाल के विषय में अधिक जानकारी स्थानीय बीआरसी ही दे पाएंगे|

आर पी लखरे

डीपीसी शिक्षा विभाग 

जिला विदिशा

_______________

मैं अभी बैठक में व्यस्त हूं मैं आपसे बैठक के उपरांत शाम को संपर्क करता हूं|

कपिल तिवारी

बीआरसी शिक्षा विभाग

गंजबासोदा