बिजली विभाग के दो आउट सोर्स कर्मियों की हादसे में मौत : NN81

Notification

×

Iklan

बिजली विभाग के दो आउट सोर्स कर्मियों की हादसे में मौत : NN81

15/03/2024 | मार्च 15, 2024 Last Updated 2024-03-15T08:29:10Z
    Share on

 *बिजली विभाग के दो आउट सोर्स कर्मियों की हादसे में मौत*



बिजली विभाग के दो आउट सोर्स कर्मियों की हादसे में मौत हो गई है।ये दोनों युवक करकेली में बिजली विभाग में पदस्त रहे है।बताया जाता है कि रात करीब 8 बजे उमरिया से ग्रह ग्राम जा रहे थे,तभी चपहा कलरी के आगे हादसे का शिकार हुए है।घटना के बाद घायल पुष्पराज पिता इंद्रभान सिंह उम्र 23 निवासी रोहनिया (बेल्हा टोला) एवम मुकेश पिता जयभान सिंह उम्र 31 वर्ष ग्राम बसकुटा  को जिला अस्पताल लाया गया था परन्तु तब तक देर हो चुकी थी।बताया जाता है कि हादसे में दोनो आउट सोर्स कर्मियों की गम्भीर हेड इंजुरी थी,जिन कारणों से हादसे के कुछ ही घण्टे बाद दर्दनाक मौत हुई है।हादसे के बाद किन्ही कारणों से 108 एम्बुलेंस समय पर उपलब्ध नही हो सकी थी,जिन कारणों से 100 नम्बर की मदद से दोनो घायलों को घटना के बाद जिला अस्पताल लाया गया था।घटना के बाद परिजनों को जानकारी दी गई है,जिसके बाद से ही परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मर्ग आदि कायम किया है,एवं पीएम आदि की कार्यवाही की जा रही है।


     *News umaria🖋*