छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपूत
स्लग :- भाजपा मे प्रवेश करने वाले कभी कांग्रेसी थे ही नहीं :- अंकित पाल ( युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष, पाली तानाखार )
छत्तीसगढ़ मे लोकसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस नेताओं का भाजपा मे शामिल होने का सिलसिला जारी हैँ, वर्तमान मे पाली तानाखार विधानसभा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ के साथ हजारों के संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्त्ता भाजपा मे शामिल हुए।
वही पाली तानाखार युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अंकित पाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी कहा कि जो लोग भाजपा प्रवेश किए है असलियत मे वे कभी कांग्रेसी थे ही नहीं, ये लोग सत्ते के साथ विचार धारा परिवर्तन करने वाले कार्यकर्ता हैं, कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने ने कभी कांग्रेस की सदस्यता ही ली नही थी, अंकित पाल ने कहा पार्टी छोड़ने से पाली तानाखार में कांग्रेस पार्टी और मजबूत बनेगी, वही नव युवाओं को मजबूती के कार्य करने का अवसर मिलेगा।
अंकित ने कहा युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता श्रीमती जोत्षना महंत को विजय पथ पर ले जाने में कोई कसर नहीं छोडेंगे वही चुनावी जंग बीजेपी के तानाशाह सरकार के साथ है, मोदी कि गारंटी विफल हो चुकी हैँ रोजगार व न्याय मिलने का अवसर साथ ही अब अच्छे दिन आने से कोई नहीं रोक सकता।