पोड़ी उपरोड़ा मे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, sbi द्वारा ऋण संबंधि मामले का किया निपटारा : NN81

Notification

×

Iklan

पोड़ी उपरोड़ा मे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, sbi द्वारा ऋण संबंधि मामले का किया निपटारा : NN81

09/03/2024 | March 09, 2024 Last Updated 2024-03-09T11:14:17Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपूत

स्लग :- पोड़ी उपरोड़ा मे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, sbi द्वारा ऋण संबंधि मामले का किया निपटारा। 



पोड़ी उपरोड़ा तहसील कार्यालय मे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न राजस्व प्रकरणों साथ ही भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ऋण संबंधि 2 केस का निराकरण किया गया, जिसमे ग्राम तनेरा के ग्रामीण ने ट्रैक्टर ऋण , जिसमें ऋणी का मृत्यु होने के बाद उसके वारिसो को 25000 की राशि जमा कर अन्य राशि कर्ज माफ़ी की गई। वही पसान के ग्रामीणों का भी ऋण माफी किया गया,  आयोजन मे माननीय तहसीलदार ने बताया की इस शिविर में एकमुश्‍त किश्‍त देकर लोग ऋण से मुक्त हो सकते हैं। वैसे लोग जो बैंक से ऋण लेकर किसी तरह की आर्थिक तंगी रहने के कारण उसे नहीं चुका पा रहे हैं। उन सभी के लिए यह इस शिविर का आयोजन किया जाता है।


इस लोक अदालत में परस्पर समझ-बूझ से बैंक अपने ऋण धारकों के गुण एवं दोष पर विचार करते हुए आधा ऋण माफ कर देता है। यदि ऋणधारक की मृत्यु हो जाती है जो पैसे का बकाया रह गया हो उसको चुकता करने के लिए भी ऋणधारक के वारिस इस शिविर का फायदा उठा सकते हैं और एकमुश्‍त राशि जमा कर वे ऋण मुक्त हो सकते हैं, इस राष्ट्रीय लोक अदालत मे तहसीलदार विनय देवांगन, नयाब तहसीलदार सुमन दास मानिकपुरी, समेत भारतीय स्टेट बैंक मुख्य प्रबंधक कोरबा जगजीत मिंज, पोड़ी उपरोड़ा शाखा प्रबंधक नरेश नगदेव, माचाडोली शाखा प्रबंधक मृदुल मोहित, मोरगा शाखा प्रबंधक राज्य रंजन व ग्रामीण उपस्थित रहे।