जिला आगर मालवा से
रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान
खबर
आगर मालवाः रंग पंचमी को लेकर SP ने किया संवेदनशील क्षेत्रों का किया मुआयना, दिए निर्देश
कल नगर में हर्षोल्लाह व जोश के साथ रंग पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। इसको लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है। शांति और कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसको लेकर आज नगर में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निशा रेड्डी, सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी नगर के दौरे पर रहे व नगर में संवेदनशील क्षेत्रों का मुआयना किया।
नगर में कल रंग पंचमी पर गैर निकाली जाएगी, गैर के मार्गों पर एसपी के द्वारा मुआयना किया गया व जो रास्ते में निर्माण सामग्री लोगों द्वारा रखी गई है उसे नगर पालिका को हटाने के लिए निर्देशित किया। आपको बता दें की प्रति वर्ष नगर पालिका द्वारा गैर का आयोजन किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में नगर लोग शामिल होकर रंग पंचमी उत्सव का आनंद लेते हैं