*थाना बल्देव पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार तथा अभियुक्त की निशादेही से घटना में प्रयुक्त 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर बरामद ।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* के आदेश के अनुपालन में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महावन मथुरा के निकट पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी बल्देव के कुशल निर्देशन व नेतृत्व में उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार चौकी इंचार्ज माइल स्टोन 131 यमुना एक्सप्रेस-वे मय पुलिस बल के दिनांक 04.04.2024 को हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्त हरिओम पुत्र महावीर सिह उम्र करीब 25 बर्ष नि0 नगला गिरधर थाना बल्देव मथुरा को ग्राम नगला गिरधर से उसके घर से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त उपरोक्त की निशादेही से यमुना एक्सप्रेस-वे की पुलिया न0- 129/1 के नीचे रखी लकडियों से 01 अवैध तमन्चा .315 बोर बरामद किया गया । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना बल्देव पर पूर्व में मु0अ0सं0 452/2023 धारा 307/323 भा0द0वि0 बनाम हरिओम आदि पंजीकृत है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण –* दिनांक 12.10.2023 को दिन में घर में रखी टंकी से अभियुक्त हरिओम के पिता महावीर गेहूँ निकाल रहे थे । हरिओम व उसकी पत्नी राधिका व रूपेश पुत्र महावीर अपने-अपने हाथों मे लाठी-डण्डा व तमंचा लेकर महावीर से गेहूँ निकालने की मना करने लगे इस पर महावीर सिंह ने कहा कि गेहूँ मेरे हैं इसी बात पर राधिका पत्नी हरिओम ने हाथ में लिए तमन्चे को हरिओम को देकर कहा कि इस बुड्डे को जान से मार दो इतने पर ही हरिओम ने जान से मारने की नीयत से अपने पिता महावीर को तमंचे से हमला कर दिया था । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना बल्देव पर मु0अ0सं0 452/2023 धारा 307/323 भा0द0वि0 बनाम हरिओम आदि पंजीकृत है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता--*
हरिओम पुत्र महावीर सिह नि0 नगला गिरधर थाना बल्देव मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष
*बरामदगी का विवरण--*
एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर
*आपराधिक इतिहास—*
मु0अ0सं0 452/2023 धारा 307/323 भा0द0वि0 थाना बल्देव जनपद मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम--*
1-श्री संजय कुमार त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना बलदेव मथुरा ।
2-उ0नि0 श्री सुरेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी माइल स्टोन 131 यमुना एक्सप्रेस-वे थाना बल्देव मथुरा
3-उ0नि0 यू0टी0 उज्जवल शर्मा थाना बल्देव मथुरा
4-म0उ0नि0यू0टी0 अनुराध यादव थाना बल्देव मथुरा
5-है0का0 1714 विपिन वर्मा थाना बल्देव मथुरा
6-है0का0 1377 रजनीश कुमार थाना बल्देव मथुरा