• अवैध शराब बिक्री करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार राजहरा थाना का मामला
लोकेशन ___बालोद (छत्तीसगढ़)
संवाददाता___पूनम साहू
• आरोपियों के कब्जे से कुल 62 पौवा देशी प्लेन शराब एवं बिक्री रकम 600 रूपये • अवैध अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखने वाले 01 आरोपी को किया गिरफ्तार • सट्टा पट्टी सहित कुल 1220 नगदी रकम जप्त
• अवैध शराब रूप आम जगह पर शराब सेवन वाले 01 आरोपी गिरफ्तार
विवरण :- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एस. आर. भगत के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार जोशी जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक डॉ० चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में अवैध जुआ सट्टा, शराब के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा मे दिनांक 16.04. 2024 को थाना राजहरा के द्वारा टाउन में अवैध शराब बिक्री एवं सट्टा पट्टी लिखने 04 आरोपियों के विरूध्द कार्यवाही किया गया
(01) आरोपी कदमदास कुर्रे पिता स्वं दुखुराम कुर्रे उम्र 60 वर्ष साकिन गुरूघासीदास वार्ड वार्ड क्रमांक 27 राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद को घटना स्थल वार्ड क्रमांक 22 सतनाम भावन के पीछे राजहरा के पास में अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से एक सफेद कोरे कागज में लिखा सट्टा पट्टी पर्ची, नगदी रकम 1220 रूपये एवं एक नग डाट पेन जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 4 (क) जुआ एक्ट एवं छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6 के तहत कार्यवाही किया गया।
(02) आरोपी दिनबंधु तारम उर्फ दिनु पिता संतराम तारम उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बिटाल थाना राजहरा के पास राजहरा थाना राजहरा को घटना स्थल ग्राम बिटाल रोड के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से 25 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 4500 एमएल कीमती 2250 रूपये एवं शराब बिकी की नगदी रकम 200 रूपये जुमला कीमती 2450 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 34 ( 1 ) क, ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
(03) आरोपी राजेन्द यादव पिता राम लाल यादव उम्र 42 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 12 कैम्प 1 राजहरा थाना राजहरा को घटना स्थल वार्ड क्रमांक 12 कैम्प-1 रेल्वे कासिग पुलिया के पास राजहरा में आरोपी राजेन्द्र यादव को अधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री करने परिवहन करते पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से एक पीला रंग के थैला में जिसमें 37 नग पीवा देशी प्लेन शराब जुमला 6,660 बल्क लीटर कीमती 3330 रूपये एवं शराब बिक्री की नगदी रकम 400 रूपये जुमला कीमती 3730 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
(04) आरोपी कमलेश कुमार यादव पिता नजरू राम उम्र 32 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 15 पुराना बाजार राजहरा के द्वारा घटना स्थल वीर नारायण चौक के पास में स्थित चबुतरा में अवैध रूप से आम जगह पर शराब सेवन करते पकड़े जाने पर आरोपी के विरूध्द धारा 36 (च) 1 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया ।