खबर: लोकसभा चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच के बाद कानपुर नगर में 11 और अकबरपुर में 10 प्रत्याशी बचे मैदान में।
कानपुर नगर और अकबरपुर लोकसभा में शुक्रवार को नामांकन पत्रों की हुई जांच में 18 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हो गये ।जिसके बादअब कानपुर नगर में 11तथा अकबरपुरमे 10 प्रत्याशी मैदान में बचे है। नामांकन खारिज होने वाले प्रत्यशियो के चेहरे पर उदासी छाई रही। अब 29 अप्रैल को दोनों लोकसभा में नाम वापसी होगी ।इसके बाद तय होगा कि दोनों लोकसभा क्षेत्रो में कौन कौन ताल ठोकेगा । सुबह से नामांकन पत्रों शुरू हुई जांच में कई प्रत्याशियों के फॉर्म में गड़बड़ी पायी गई.तो उन्हें निरस्त कर दिया गया । बता दे कि कानपुर में 24 तथा अकबरपुर में 15 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया जांच में कानपुर लोकसभा के 13 व अकबरपुर में पांच प्रत्याशियों के पर्चे खारिज कर दिये गए ।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर