बुधवार को चलाई गांव में रामनवमी पर 135 जोड़े शादी 20 साल से हो रहा है आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

बुधवार को चलाई गांव में रामनवमी पर 135 जोड़े शादी 20 साल से हो रहा है आयोजन : NN81

19/04/2024 | April 19, 2024 Last Updated 2024-04-19T05:31:18Z
    Share on

 गुना जिले से शाका नामदेव की रिपोर्ट


बुधवार को चलाई गांव में रामनवमी पर 135 जोड़े शादी 20 साल से हो रहा है आयोजन 



चैत्र नवरात्रि के नौमी पर बुधवार को अशोकनगर के ग्राम छैलाई में अनूठा विभाग सम्मेलन हुआ आर्थिक रूप से कमजोर गरीब परिवार सर्व समाज की 135 बेटियों का यहां निशुल्क विवाह हुआ दुल्हन दूल्हा दोनों पक्षों को आयोजनों में मेहमानों की तरह आगामी पंडाल में एक साथ सभी जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ बकाया बेटियों को ज्वेलरी से लेकर गृहस्थी का सामान भी वेट किया गया इस सम्मेलन में बेटियों का विवाह करने के लिए लोगों को किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़े ना ही जाती वह गरीबों का प्रमाण पत्र देने की जरूरत पड़ी तो इस पोस्ट पर दर्ज नंबर व कार्यालय के संपर्क कर फार्म व उम्र का प्रकरण पत्र देने के बाद सीधे विवाह करने पहुंचे सर्व समाज विवाह सम्मेलन आयोजन किया गया भजन से द है इस बार नवमी पर 135 जोड़ों का विवाह हुआ जिसमें पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह जी शामिल हुए समाजसेवी राठौर ने भी सभी जोड़ों को नए वापस से जीवन के लिए मंगल कामना करते हुए सभी को आशीर्वाद दियाऔर अनूप सिंह श्री ने बताया कि चलाई समाजसेवी राठौर का मूल गांव है इसी गांव में पिछले 20 सालों से निशुल्क विवाह सम्मेलन कर रहे हैं शुरुआत में 70 से 80 जोड़े शामिल हुए अब हर साल लगभग सवा सौ से ज्यादा बेटियां निशुल्क विवाह होता है जिसमें गुना अशोकनगर के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों से भी निवासी बेटियों को लेकर सम्मिलित होते हैं लगभग 20 साल में 42,00बेटियों का विवाह कर चुके हैं