कस्बा खाचरोद की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिये वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्गदर्शन में लोक मार्ग बाधित करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध आज दिनांक 15.04.2024 को निम्नलिखित कार्यवाही की गयी : NN81

Notification

×

Iklan

कस्बा खाचरोद की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिये वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्गदर्शन में लोक मार्ग बाधित करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध आज दिनांक 15.04.2024 को निम्नलिखित कार्यवाही की गयी : NN81

17/04/2024 | April 17, 2024 Last Updated 2024-04-17T11:48:57Z
    Share on

 *संवादाता शाहरुख बेग*


कस्बा खाचरोद की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिये वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्गदर्शन में लोक मार्ग बाधित करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध आज दिनांक 15.04.2024 को निम्नलिखित कार्यवाही की गयी



1 वाहन कार क्र.MP43CL0507 के चालक नासीर खाँ पिता सादिक खाँ निवासी खाचरोद द्वारा बड तिराहा पर बेतरतीब वाहन खडा कर यातायात अवरुद्ध करने पर धारा 117/177 एमव्ही एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की जाकर समन शुल्क राशि 500 रुपये की वसूली गई।


2 वाहन मेजिक क्र. MP14G9596 के चालक रणछोड़ पिता जगन्नाथ निवासी बड़ी सरवन खाचरोद द्वारा वड तिराहा पर बेतरतीब वाहन खडा कर यातायात अवरुद्ध करने पर धारा 117/177 एमव्ही एक्ट अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की जाकर समन शुल्क राशि 500 रुपये वसूली की गई।



खाचरोद पुलिस आम जनता एवं समस्त दुकानदारों से अपील करती है, कि अपनी दुकान एवं घर के सामने लोक मार्ग पर बेतरतीब वाहन खडा कर यातायात अवरुद्ध न करे जिससे जाम की स्थिति निर्मित न हो एवं नाम जनता को सुगम सुलभ यातायात व्यवस्था प्रदान हो सके ।