मतदाताओं को जागरूक करने, स्वीप साइकिल रैली 28 को : NN81

Notification

×

Iklan

मतदाताओं को जागरूक करने, स्वीप साइकिल रैली 28 को : NN81

27/04/2024 | April 27, 2024 Last Updated 2024-04-27T17:07:07Z
    Share on

 प्रियांशु मल्होत्रा 

ब्यूरो रिपोर्ट बिलासपुर 


मतदाताओं को जागरूक करने, स्वीप साइकिल रैली 28 को


कलेक्टर ने की शहरवासियों से अधिकाधिक भागीदारी की अपील





बिलासपुर, 27 अप्रैल 2024/शत प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभिमान अभियान के तहत लोगों को मतदान का संदेश देने जिला प्रशासन द्वारा 28 अप्रैल रविवार को सुबह साढ़े 6 बजे स्वीप साइकिल रैली आयोजित की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने शहर के लोगों से स्वीप साइकिल रैली में अधिक से अधिक सहभागिता की अपील की है। स्वीप साइकिल रैली आत्मानंद स्कूल प्रताप चौक से शुरू होकर देवकीनंदन चौक, कोतवाली चौक, गांधी चौक, शिव टॉकीज चौक, पुराना बस स्टैण्ड, अग्रसेन चौक, सत्यम चौक, अम्बेडकर चौक और पुलिस पेट्रोल पंप से होते हुए स्व.लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में समाप्त होगी।

रचना/134/70