दिनांक - .15.04.2024.
लोकेशन विदिशा (मध्य प्रदेश)
रिपोर्टर मचल सिंह न्यूज़ नेशन
-----
कुरवाई | नगर के माताबाग मोहल्ला निवासी उददल बागड़ी उम्र 29 साल की लाश नई बस्ती मोहल्ले में मिली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। लाश की हालत को देखते हुए हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। टीआई राजकुमार यादव ने बताया कि घटना स्थल पर एसडीओ पुलिस मनीष राज, सागर से बुलाई गई एफएसएल टीम और पुलिस डॉग द्वारा जांच की गई है। मामले में बीती रात परिवार जनों ने उक्त युवक की गुम शुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवक का शव मिलने के बाद पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। कुरवाई अस्पताल में मृतक का शव पीएम के लिए लाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।