छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट
3 साल के भीतर कोरबा लोकसभा की तस्वीर व तकदीर बदलने का करेंगे काम : सरोज पांडेय
पाली-तनाखार विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रही भाजपा प्रत्याशी
कोरबा। गुरुवार को कोरबा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ सरोज पांडेय अपने दौरा कार्यक्रम के दौरान जिले के पाली-तानाखार विधानसभा अंतर्गत पोड़ी, बतरा, पुलाली, लाफा, सैला, औऱ बुड़बुड़ सहित अन्य जगहों में पहुँची और उन्होंने अपनी जनसभाओं में कांग्रेस पर जमकर बरसा और कांग्रेस की सांसद व प्रत्याशी की जनता के सामने विफल कार्यकाल एवं क्षेत्र में उनके विफल विकास के उपलब्धियों को गिनाया। साथ ही बीजेपी नेत्री ने पाली- तानाखार की जनता से कांग्रेस कार्यकाल में कांग्रेस की सांसद होने पर उनके सक्रियता एवं विधानसभा को विकास से दूर रखने पर आरोप लगाया।
बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय के पहुचने पर स्थानीय कार्यकर्ताओ द्वारा जगह-जगह पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
सरोज पांडेय ने जनसभा में कोरबा के विकास के साथ-साथ पाली-तानाखार के चहुमुखी विकास के लिए स्वास्थ, शिक्षा सड़क, जनसुविधा से लेकर गांव-गांव, गली-गली, जन-जन के विकास की अनेकोनेक बात कहते हुए जनमानस से सर्वहितैषी भाजापा की मोदी सरकार को चुनने की अपील की।
कार्यक्रम में बीजेपी नेत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल को विकसित भारत का ऐतिहासिक कार्यकाल बताया वही छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता को भाजपा सरकार में आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और भारत के सर्वोच्च पद पर विराजमान में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आदिवासी होने पर प्रदेश के लोगो को गौरवान्वित होने की बात कही।
इस दौरान अलग-अलग जनसभाओं में कई कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया और इस बार कोरबा लोकसभा से कांग्रेस मुक्त करने की बात कहते हुए मोदी की गारंटी पर विश्वास करके बीजेपी का समर्थन किये।