जिला ब्यूरोसंजीव शर्मा
गंजबासौदा
28 4 24
*हेडिंग संपन्न हुआ साप्ताहिक श्रमदान अभियान 3.0 का तीसवां चरण*
*गंजबासौदा बेतवा नदी स्वच्छता एवम् संरक्षण के लिए श्रमदान दल गंजबासौदा द्वारा निरंतर चलाए जा रहे साप्ताहिक श्रमदान अभियान 3.0 का रविवार को बीसवां चरण आयोजित हुआ।* अपने साप्ताहिक श्रमदान कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए *श्रमदानियों ने रिपटा घाट के आस पास लगभग आधा किलोमीटर क्षेत्र को प्लास्टिक पॉलीथिन एवम गंदगी मुक्त किया । श्रमदनियो ने घाट के साथ साथ नदी के जल में हठी और अड़ियल प्रवृति के चलते डाली गई प्लास्टिक पॉलीथिन, प्लास्टिक थैले एवम बोरियां, तेल, पानी, साबुन, शैम्पू एवम गुटका तंबाकू पाउच, इधर उधर कटाए गए बाल,गंदे कपड़े, सर्जिकल सामग्री, एलोपैथिक दवाइयां, पूजन व हवन सामग्री आदि को बोरियों में भर कर एक स्थान पर एकत्रित किया गया।* ताकि उक्त सभी सामग्री हवा और पानी के साथ रसायनिक अभिक्रिया करके नदी व जल को ओर अधिक प्रदूषित न करे।
*शादी की वर्ष गांठ श्रमदान दल के साथ मना अनूठी मिशाल पेश की जैन दंपती ने*
श्रमदान दल के साप्ताहिक श्रमदान के दौरान एक अनूठा मामला सामने आया जब कपड़ा व्यवसाई सचिन जैन अपनी पत्नी ऋतु और बालक आरव जैन के साथ बेतवा नदी रिपता घाट पहुंचे। उन्होंने अपनी शादी की वर्ष गांठ दल के सदस्यों के साथ मनाई । जब जैन दंपती से इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नदी जल एवम पर्यावरण संरक्षण की श्रमदान दल की पहल से काफी प्रभावित है और कही कारण है हमने इस विशेष दिन को श्रमदान दल के साथ मानने के निर्णय लिया और एक पेड़ लगाने का संकल्प लिया साथ दंपति लोगों से भी आग्रह किया कि वे भी श्रमदान दल noद्वारा जारी पहल को आगे बढ़ाए और नदी जल स्वच्छता , सरंक्षण एवम पर्यावरण संवर्धन में अपना योगदान दें। कुछ नहीं तो कम से कम एक वृक्ष जरूर जरूर लगाएं।