Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में थाना बाग पुलिस द्वारा 48 घंटे के भीतर अंधे कत्ल का खुलासा किया : NN81

 *धार  पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में थाना बाग पुलिस द्वारा 48 घंटे के भीतर अंधे कत्ल का खुलासा किया।* 



सूचनाकर्ता ही निकला हत्या का आरोपी। में

बाप, बेटे व दोस्त ने पैसो के लेन-देन की बात को लेकर. ठेकेदार की हत्या की थी।

थाना बाग पुलिस ने घटना में शामिल तीनो आरोपियो को गिरफ्तार किया।  



धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया



  बाग।     दिनांक 05/04/2024 की रात्रि में थाना बाग के ग्राम जामन्यापुरा के जंगल में निर्माणाधीन डायनोसोर जीवाश्म उद्यान में काम कर रहे ठेकेदार मोहम्मद इसराफिल पिता मोहम्मद सफीक उम्र 32 साल निवासी हरनही थाना मदनपुर जिला देवरिया उत्तरप्रदेश की अज्ञात आरोपियों ने फालिया मारकर हत्या कर दी, जिससे सूचानकर्ता चौकीदार केशरसिंह पिता बौदरसिंह भीलाला निवासी ग्राम जामन्यापुरा की रिपोर्ट पर से थाना बाग में आज्ञात आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 150/2024 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

       पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए हत्या कारित करने वाले अज्ञात बदमाश की पतारसी कर शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन व एस.डी.ओ.पी. कुक्षी श्री सुनील गुप्ता के नेतृत्व में थाना प्रभारी बाग निरीक्षक कैलाश चौहान व सायबर शाखा धार प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा की एक विशेष टीम का गठन किया गया।

       अनुसंधान के दौरान चौकीदार केशरसिंह से विस्तृत पूछताछ में टीम को यह ज्ञात हुआ कि चौकीदार केशरसिंह एवं उसके लडके कमलेश निवासी ग्राम जामन्यापुरा का, काम के पैसे को लेकर मृतक ठेकेदार से घटना के 02 दिन पूर्व विवाद हुआ था जिसमे चौकीदार केशरसिंह एवं उसके लडके कमलेश द्वारा काम करने के पैसे मांगने पर ठेकेदार द्वारा पूरे पैसे ना देकर, काम पूरा होने पर पैसे देना का बोला था। जिसपर चौकीदार केशरसिंह व उसका लडका कमलेश नाराज हो गये। इसी बात को लेकर चौकीदार ने अपने लडके कमलेश एवं उसके साथी सोहन के साथ मिलकर मृतक ठेकेदार मोहम्मद इसराफिल की लट्ठ व फालिया मारकर हत्या कर दी। थाना बाग पुलिस द्वारा प्रकरण में तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त फालिया, लट्ट एव पत्थर जप्त कर लिए है। 

गिरफ्तार आरोपियो के नाम

1 केशरसिंह पिता बोंदरसिंह भीलाला उम्र 40 साल निवासी ग्राम जामन्यापुरा थाना बाग जिला धार

2 कमलेश पिता केशरसिंह जाति भीलाला उम्र 24 साल निवासी ग्राम जामन्यापुरा थाना बाग जिला धार

3 सोहन पिता बनसिंह मण्डलोई जाति भील उम्र 26 साल निवासी ग्राम पाडल्या थाना बाग जिला धार

      

           उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक कैलाश चौहान थाना प्रभारी बाग, उनि जी.एस बघेल, उनि दिलीप खाण्डे, उनि प्रमिला जमरे, प्रधान आर 53 लोकेश शुक्ला, प्रधान आर, 830 भावसिंह रावत प्रधान आर. 851 थावरसिंह, प्रधान आर, 588 कैलाश गेहलोत, आर.891 शाहदर, आर. 567 लालसिंह, आर. 405 मुकेश, आर. 1145 राजु आर 938 दुलेसिंह, आर. 439 उत्तम, आर. 81 राहुल, आर. 441 कैलाश, आर. 199 दुर्गेश, आर. 528 सीताराम, सैनिक 243 मोहन व एसडीओपी कार्यालय कुक्षी के प्रधान आर. गुलसिंह, आर. सज्जनसिंह एवं सायबर सेल धार के सउनि भेरुसिंह देवड़ा, प्रधान आर. सर्वेश सिंह सोलंकी एवं आर. प्रशांत सिंह चौहान की मुख्य भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes