500 सालों की समस्याओं का मोदी जी की सरकार ने 10 साल में किया समाधान,ये तो अभी ट्रेलर था,पिक्चर तो अब 400 पार वाली सरकार में दिखेगी-महेंद्रसिंह सोलंकी
जनसंपर्क में विधायक भी रहे साथ
डोडी में जनसंपर्क अभियान का हुआ समापन
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आष्टा । आज देवास लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री महेंद्रसिंह सोलंकी ने आष्टा विधानसभा में सेमलीबारी ग्राम से जनसंपर्क की शुरुआत की । इस दौरान ग्राम के श्रीगणेश मंदिर में दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां आशीर्वाददाताओं ने देवासशाजापुर लोकसभा की ऐतिहासिक विजयश्री में भागीदारी का दृढ़ संकल्प लिया।
इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर,राजेश यादव,बाबूलाल पटेल,कल्याणसिंह ठाकुर,ऋतु जैन,मंजू वैद्य,जावर मंडल अध्यक्ष श्री राजेन्द्र केशव, सरपंच धर्मेन्द्र मालवीय सेमलीबारी, समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्तागण और देवतुल्य आशीर्वाददाता उपस्थित रहे।
आज भाजपा प्रत्याशी श्री महेंद्रसिंह सोलंकी ने सेमलीबारी,मेहतवाड़ा,जावर,बमुलिया,कजलास,मुंडला,करमनखेड़ी,हरनावदा,भंवरी टिगरिया,अरनियागाजी,डोडी में जनसंपर्क कर जनता का आशीर्वाद लिया। आज जनसम्पर्क हेतु पहुचे भाजपा प्रत्याशी महेंद्रसिंह सोलंकी को भरपूर जनसमर्थन प्राप्त हुआ।
ग्रामीण क्षेत्रो में सभाओं के माध्यम से श्री महेंद्रसिंह सोलंकी ने कहा की
500 सालों की समस्याओं का मोदी जी की सरकार ने 10 साल में किया समाधान,ये तो अभी ट्रेलर है,पिक्चर तो अब 400 पार वाली सरकार में दिखेगी । दौरे में शामिल आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह ने भी संबोधित कर सरकार की योजनाओ,विकास कार्यो से जनता को अवगत कराते हुए भाजपा प्रत्याशी श्री सोलंकी को भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील की।