* विदिशा लोकेशन सिरोंज
* बबलू विश्वकर्मा संवाददाता
विदिशा जिले की पांचों विधानसभाओं में आज पहले दिन 541 मतदान कर्मियों ने डाक मत पत्र से मतदान किया*
लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 सागर के अंतर्गत आने वाली विदिशा जिले की तीन विधानसभाओं में आज हुए डाक मत पत्र की जानकारी इस प्रकार से है।
146 कुरवाई में 50
147 सिरोंज में 10
148 शमशाबाद में 76
मतदान कर्मियों ने मतदान किया है।
इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 विदिशा की विधानसभा क्रमशः 144 विदिशा में सर्वाधिक 304 ने तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा में 101 मतदान कर्मियों के द्वारा मतदान किया गया है।