लोकेशन
नौरोजाबाद//उमरिया
मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट
बुजुर्ग मतदाता महिला दुअसिया पति स्वर्गीय ज्ञानी सिंह उम्र 80 वर्ष ने किया मतदान।
उमरिया-19 अप्रैल लोकसभा निर्वाचन 2024
शहडोल संभाग
उमरिया जिले के बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र 89 में मतदाताओं के द्वारा मतदान किया गया
जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत मतदान केंद्र 179 नरवार 29 में आज सुबह से ही मतदाताओं की कतार बनी रही इस चिलचिलाती धूप में भी लोगों में मतदान करने को लेकर उत्सुकता बनी रही
वहीं बुजुर्ग मतदाता महिला दुअसिया पति स्वर्गीय ज्ञानी सिंह 80 वर्ष ने मतदान केंद्र नरवार 29 179 अपने नातियों लक्ष्मण सिंह एवं मोनू सिंह के साथ पहुंचकर मतदान कर अपनी सहभागिता निभाई उनका कहना है मतदान करने से लोकतंत्र सशक्त बनता है
हर जिम्मेदार व्यक्तियों को अपने मत का उपयोग निश्चित रूप से करना चाहिए मतदान हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी है मतदान ऐसी शक्ति है इसका उपयोग कर हम एक योज्ञ व्यक्ति को चुन सकते हैं और अपने देश के विकास में भागीदार हो सकते हैं।