जीआरपी मथुरा : NN81

Notification

×

Iklan

जीआरपी मथुरा : NN81

01/04/2024 | April 01, 2024 Last Updated 2024-04-01T04:51:33Z
    Share on

 *जीआरपी मथुरा*





  पुलिस अधीक्षक महोदय आगरा अनुभाग आगरा के कुशल नेतृत्व में तथा  पुलिस उपाधीक्षक आगरा अनुभाग आगरा के पर्वेक्षण में चलाये जा रहे *आपरेशन मुस्कान* अभियान के तहत दिये गये आदेश व निर्देशो को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 31.03.24 को जीआरपी कन्ट्रोल आगरा से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक लडकी जो छाता मथुरा थाना शेरगढ उम्र करीब 17 वर्ष जो कि घर से बिना बताये नाराज होकर चली गयी है जो इस समय मथुरा जं0 पर है ।इस सूचना पर थानाध्य़क्ष जीआरपी मथुरा जं0 द्वारा उक्त लडकी की फोटो को थाना ग्रुप पर डालकर सभी जवानो को उस सम्बन्ध में सूचित किया गया रात्रिधिकारी व ड्यूटी पर तैनात सभी जवानो को थाने पर एकत्रित किया गया। सम्पूर्ण स्टेशन की चैकिंग करते हुए लडकी को बुकिंगहाल से सकुशल बरामद कर थाने लाया गया लडकी म0का0 नीरेश द्वारा सालीनता से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना पता छाता मथुरा थाना शेरगढ उम्र करीब 17 वर्ष बताया जिसकी सूचना तत्पशचात थाना शेरगढ जिला मथुरा व बरामद लडकी के माता पिता को उनके पर दी गयी लडकी की बरामदगी की सूचना पाकर बच्ची के परिजनो ने राहत की सांस ली तथा पुलिस द्वारा तत्परता से की गयी कार्यवाही की भूरि-भूरि प्रसंशा की व बच्चे को उसके पिता गजेन्द्र सिंह के सुपुर्द कर रवाना किया गया ।  


*बरामद करने वाली टीम-*

1. थानाध्यक्ष संदीप कुमार तोमर थाना जीआरपी मथुरा जं0

2. उ0नि0दुष्यन्त कुमार कौशिक थाना जीआरपी मथुरा जं0

3. है0का0 गौरी शंकर 

4. है0का0 अवनीश

5. है0का0 ताहिर इस्लाम

6. है0का0 सुधीर कुमार

7. है0का0 सुनील कुमार