पसान थाना के अमली कुंडा मे संदिग्ध परिस्थिति मे मिली महिला कि लाश, जांच मे जुटी पुलिस : NN81

Notification

×

Iklan

पसान थाना के अमली कुंडा मे संदिग्ध परिस्थिति मे मिली महिला कि लाश, जांच मे जुटी पुलिस : NN81

06/04/2024 | April 06, 2024 Last Updated 2024-04-06T15:36:17Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपुत

स्लग :- पसान थाना के अमली कुंडा मे संदिग्ध परिस्थिति मे मिली महिला कि लाश, जांच मे जुटी पुलिस।


पसान थाना अंतर्गत अमली कुंडा मे एक महिला कि लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है, पसान पुलिस के मुताबिक महिला की उम्र 30 वर्ष है महिला कि हत्या हुई है या हादसा जांच मे जुट गई है। 



दरसल सुबह जब गावं वालो ने देखा तो ग्राम पंचायत के सरपंच को सुचना दिया गया जहा सरपंच ने थाना पसान को सूचित किया सूचना मिलते ही पुलिस की टीम साथ ही तहसीलदार ध्रुव भी घटना स्थल पर पहुँचे जहा पुलिस द्वारा पंचनामा तैयार किया गया,


वही महिला की मौत क्यों और कैसे हुई इस तपतिस मे पुलिस की टीम ने ग्रामीणों से भी पूछताछ कि और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा की मौत का कारण क्या है क्षेत्र में इस तरह की वारदात होना लोगों के मन में कारण जानने की जिज्ञासा लगी हुई है।