केंट थाना पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान स्कूटी पर अवैध,अंग्रेजी शराब की तस्करी करते दो को किया गिरफ्तार : NN81

Notification

×

Iklan

केंट थाना पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान स्कूटी पर अवैध,अंग्रेजी शराब की तस्करी करते दो को किया गिरफ्तार : NN81

16/04/2024 | April 16, 2024 Last Updated 2024-04-16T13:11:34Z
    Share on

 *केंट थाना पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान स्कूटी पर अवैध,अंग्रेजी शराब की तस्करी करते दो को किया गिरफ्तार*,



*एमपी गुना से जगदीश राठौर की रिपोर्ट*

आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा

जिले में अपने समूचे पुलिस फोर्स को अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर मुस्तैदी से ड्यूटी हेतु दिये जा रहे

निर्देशों के तहत गुना पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर पूरी मुस्तैदी के साथ निरंतर

कार्यवाहियां की जा रहीं हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना श्री मानसिंह ठाकुर के

मार्गदर्शन एवं सीएसपी गुना श्रीमति ज्योति उमठ के पर्यवेक्षण में बीती शाम कैंट थाना पुलिस द्वारा

शहर के नानाखेड़ी क्षेत्र में वाहन

चैकिंग के दौरान स्कूटी पर अवैध

अंग्रेजी शराब की तस्करी करते

हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार

किया गया है।

प्राप्त जानकारी के

अनुसार गत् दिनांक 15 अप्रैल

2024 की शाम को केंट थाने से

पुलिस की एक टीम द्वारा

नानाखेड़ी ऊमरी रोड़ स्थित

पुलिया के पास वाहन चैकिंग की

जा रही थी, इसी दौरान ऊमरी

तरफ से एक स्कूटी पर दो व्यक्ति प्लास्टिक के कट्टों में कुछ रखकर आते हुए दिखे, जिन्होंने पुलिस

चैकिंग को देखते ही अपनी स्कूटी को वापस से मोड़कर भागना चाहा, जिनके संदिग्ध लगने पर

पुलिस फोर्स द्वारा दौड़कर उनका पीछा किया तो वह स्कूटी छोड़कर कर खेतों तरफ भागे, लेकिन

पुलिस फोर्स द्वारा गिरते उठते वमुश्किल उन्हें दबोच लिया गया । जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम

माखन पुत्र मोहन शिकारी उम्र 30 साल निवासी ग्राम मसूरिया थाना बमौरी एवं मिथुन पुत्र

मान सिंह शिकारी उम्र 20 साल निवासी ग्राम सालोटा थाना जामनेर के होना बताये। जिनके

पुलिस को देखकर अपनी स्कूटी और कट्टे इस तरह छोड़कर वहां से भागने पर उन्हें संदेही जानकर

जिनकी तलाशी गई तो उनके कट्टों में अंग्रेजी शराब की पेटियां रखी हुई मिली,