कबीरा सब जग निर्धना धनवंता नहीं कोई धनवंता सोई जानिए जिस पर राम नाम धन होऐ : NN81

Notification

×

Iklan

कबीरा सब जग निर्धना धनवंता नहीं कोई धनवंता सोई जानिए जिस पर राम नाम धन होऐ : NN81

14/04/2024 | April 14, 2024 Last Updated 2024-04-14T09:35:03Z
    Share on

 कबीरा सब जग निर्धना धनवंता नहीं कोई

धनवंता सोई जानिए जिस पर राम नाम धन होऐ



गुना जिले से गोलू सेन की रिपोर्ट




सतगुरु रामपाल जी महाराज की दया से जिला गुना ग्राम मोहरी कला मैं संत रामपाल जी महाराज का सत्संग किया गया जिसमें संत रामपाल जी महाराज जी ने बताया की यह मनुष्य जीवन बार-बार नहीं मिलता इसलिए सभी मनुष्य शरीर प्राप्त प्राणियों को पूर्ण परमात्मा भक्ति साधना करनी चाहिए जिससे सभी प्रकार का लाभ सादक को प्राप्त होता है हमारे पवित्र शास्त्रों में बताया है की सारी सृष्टि का उत्पत्ति करता पूर्ण ब्रह्म कबीर देव कबीर साहिब हैं जो हमारे लिए सभी प्रकार का लाभ आर्थिक व शारीरिक सुख पूर्ण परमात्मा दे सकता हैं सत्संग में संत रामपाल जी महाराज ने बताया कि जीव हमारी जाति है मानव धर्म हमारा हिंदू मुस्लिम सिख इसाई धर्म नहीं कोई न्यारा हम सभी एक पूर्ण परमात्मा की संतान है जिसमें जाति धर्म का कोई भेदभाव नहीं किया जाता है यह सत्संग संत रामपाल जी महाराज जी द्वारा बताया गया है

गीता अध्याय 8 श्लोक 9 में लिखा है जो पुरुष सर्वज्ञ, अनादि, सबके नियन्ता, सूक्ष्म से भी अति सूक्ष्म, सबके धारण-पोषण करने वाले अचिन्त्य स्वरूप, सूर्य के सदृश नित्य चेतन प्रकाश रूप और अविधा से अति परे, शुद्ध सच्चिदानन्दघन परमेश्वर का स्मरण करता है