चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज के होलिमिलन में समाजसेवीयों का सम्मान ।
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
स्थानीय, चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज संगठन के तत्वावधान में होलिमिलन समारोह का आयोजन समाज के वरिष्ठ श्री जगदीश पटेल कोठरी की अध्यक्षता आष्टा सकल हिन्दू समाज के संयोजक श्री सुरेश जी सुराणा के मुख्य आतिथ्य,समाज सेवी श्री शेषनारायण मुकाती,श्री देवनारायण पटेल,श्री अर्जुन सिंह पटेल,मुकेश नामदेव,मनीष डोंगरे, के विशेष आतिथ्य में खाती धर्मशाला में आयोजित किया गया,सर्वप्रथम भगवान श्री जगदीश के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर सभी उपस्थित समाज जनो को रंग गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी।तदुपरांत 12 दानदाताओं का जिन्होंने धर्मशाला/छात्रावास निर्माण में 51 हजार एवं अधिक की राशि दान की उनका साफा बांधकर पुष्पमाला से सम्मान किया गया,
कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ समाज सेवी श्री नन्नूलाल कासन्या द्वारा एवं स्वागत भाषण स्थानीय समाज समिति के अध्यक्ष बी.एस. वर्मा एडवोकेट ने तथा आभार कार्यकारी अध्यक्ष देवीप्रसाद वर्मा चंद्रवंशीट्रेडर्स,उपाध्यक्ष डॉ, रतनसिंह जामलिया द्वारा प्रकट किया,इस आवसर पर सैकड़ो समाज जन सर्व श्री बनपसिंह पटेल,भगवतसिंह पटेल,तेजसिंह जावरिया मैना, प्रेमनारायण पोस्टमेन,डॉ. मनोहर लाल वर्मा, सेवदा,घासीराम करमोदिया,बेदाखेड़ी, कैलाशनारायण जनपद सदस्य,भीलखेड़ी,कमल जी सेठ खामखेड़ा,बाबूलाल वर्मा खड़ी,गौरीशंकर वर्मा सिद्धिगंज,कमलसिंह जी अध्यापक, श्यामपुरा, कैलाश वर्मा लाइनमैन, धर्मेन्द्र वर्मा,ठाकुरप्रसाद वर्मा सरपंच भवरासा,संतोष वर्मा सरपंच माण्डली,घनश्याम पटेल,मुरारीलाल वर्मा, अखिलेश वर्मा गुलरिया,मुकेश आर्य,दौलत जी चौधरी, चंदर सिंह फौजी,राधेश्याम जावरिया खड़ी,राधेश्याम दाऊ माण्डली, गलतानसिंह वर्मा,एडवोकेट भूपेश जामलिया,एडवोकेट रवि वर्मा,कार्तिक जामलिया, कुणाल वर्मा, मनीष वर्मा एवं अन्य समाज जन उपस्थित रहे,स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।