खबर: कानपुर के कल्याणपुर बेरी गांव में नाली निर्माण में पीला ईट लगाए जाने पर पार्षद ने कराया काम बंद।
कानपुर नगर आयुक्त द्वारा विकास कार्यों की गुणवत्ता को लेकर की जा रही शक्ति के बावजूद ठेकेदार कार्य की गुणवत्ता को सुधार नहीं रहे हैं। वार्ड-17 के कल्याणपुर बैरी गांव में नाली निर्माण में पीली ईंट लगाये जाने की सूचना पर पहुंची पार्षद ने काम रुकवा दिया। पार्षद नीलम बाथम और पूर्व पार्षद संजय बाथम ने बताया कि ठेकेदार मुन्ना द्वारा क्षेत्र में तीन काम कराए जा रहे है। इसमें नाली, गली और सड़क सुधार का करीब 27 लाख रुपये का कार्य है। अभी ठेकेदार ने कार्य शुरू किया है। रोक के बाद भी नाली निर्माण में पीली ईंट का प्रयोग किया जा रहा था। मना करने के बाद भी लगायी जा रही थी। बैरी कल्याणपुर की जनता ने शिकायत की। रविवार को काम रुकवा दिया। साथ ही कहा है कि पहले पीली ईंट हटायी जाए और जो लग गयी है उसको भी हटाया जाए। पार्षद ने बताया कि मुख्य अभियंता और जोन के अधिशासी अभियंता से शिकायत की है। इसके पहले यशोदानगर में कूड़ाघर में पीली ईंट का प्रयोग करने पर ठेकेदार पर 50 हजार रुपये का जुर्माना गजोधरपुरवा गीतानगर में पार्क की चहारदीवारी के निर्माण में पीली ईंट का प्रयोग करने में तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने बताया कि सोमवार को टीम भेजकर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर रखी पीली ईंट हटवाई जाएगी।
संवाददाता: प्रवीण त्रिपाठी, कल्याणपुर, कानपुर नगर