सुसारी में दो दिवसीय गणगौर महोत्सव में कई आकर्षक कार्यक्रम : NN81

Notification

×

Iklan

सुसारी में दो दिवसीय गणगौर महोत्सव में कई आकर्षक कार्यक्रम : NN81

10/04/2024 | April 10, 2024 Last Updated 2024-04-10T16:42:16Z
    Share on

 सुसारी में दो दिवसीय गणगौर महोत्सव में कई  आकर्षक कार्यक्रम


*  आयोजन समिती ने सभी से शामिल होने का अनुरोध किया 


धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया 





   धार कुक्षी। सर्वजनिक गणगौर उत्सव समिति सुसारी द्वारा प्रति वर्षानुसार ईस साल भी गणगौर माता का दो रात्रि  विश्राम का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 12 अप्रेल  की रात्रि में माता जी का तंबोल एवं सार्वजनिक गरबा नृत्य एवं गांव के सभी गायक कलाकारों के द्वारा गरबा प्रस्तुति दी जाएगी तथा  13 अप्रेल को रात्रि 9:00 बजे से देर रात तक एक से बढ़कर एक कलाकार ,ड्रामा, नृत्य एवं कॉमेडी का एक भव्य कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें मनावर  के श्री कृष्णा आदिवासी मंडल के  कलाकारों द्वारा आकर्षक नृत्य एवं नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी।


ग्राम दौद के योगेंद्र भाई और अरविंद भाई की जबरदस्त कॉमेडी और इस समय के फिल्म के मशहूर, जाने-माने हास्य  कलाकार भाई जॉनी लीवर जूनियर भी ग्राम में कॉमेडी का धमाका लेकर आ रहे हैं । आयोजन समिती ने इस वृहद कार्यक्रम में सभी से शामिल होने का अनुरोध किया है।