*घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन*।
विकास खण्ड जमालपुर,मीरजापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बनौली-ढेबरां में इन दिनों ढेबरां से ढेलवासपुर तक के संपर्क मार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है।जिसमें स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सड़क का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं हो रहा,पुराने मार्ग पर ही जगह-जगह गड्ढों में थोड़ा बहुत गिट्टी डालकर बिना कुटाई किये ही कोलतार की बहुत कम मात्रा डालकर बहुत पतला लेपन का कार्य किया जा रहा है।जगह-जगह सड़क की पुरानी गिट्टी भी दिखाई पड़ रही है,जो हल्का सा पैर लगते ही उखड़ जा रहा है।लोगों का कहना है कि जिस तरह से सड़क का निर्माण किया जा रहा है,उसका दो महीने भी चलना मुश्किल है।बहुत दिनों से जर्जर सड़क के घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
कार्यदाई संस्था द्वारा सड़क निर्माण में घोर अनियमितता बरतने के कारण स्थानीय लोगों द्वारा मौके पर विरोध-प्रर्दशन किया गया और कहा गया कि यदि सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया तो हम लोग काम रुकवा देंगे। प्रर्दशन करने वालों में अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह,भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह,जयप्रकाश सिंह,समशेर बहादुर सिंह,विनोद सिंह,राहुल सिंह,अरविंद सिंह,रणबीर सिंह,अतुल कुमार सिंह,मोती सिंह,गौरव कुमार सिंह,उमाशंकर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।