छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट
बालको में धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंतीः विशेष श्रृंगार कर की जा रही बजरंगबली की विशेष पूजा, बालको के कई जगहों पर भंडारे का आयोजन किया गया गाजे बाजे के साथ कई तरह की झांकियां नजर आई
बालको में आज हनुमान जयंती के अवसर पर उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने की विशेष पूजन अर्चना, किया प्रसाद का वितरण बालको नगर स्थित श्री राम मंदिर में पूजा अर्चना व भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए। राम झांकी की आरती कर उन्होनें क्षेत्र के लोगों की खुशहाली की कामना की।
बालको में धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई जा रही है। मंगलवार सुबह से ही बजरंगबली के मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने राम मंदिर पहुंचकर जय श्रीराम और जय हनुमान के नारे लगाए बालको के विभिन्न मंदिरों में हनुमान जी का विशेष श्रृंगार कर उनकी पूजा-अर्चना की गई
बालको बैंक के पास हनुमान मंदिर के पुजारी ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। वहीं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसे लेकर विशेष तैयारी की गई है। उन्होंने बताया कि यहां हर मंगलवार को शाम 6 बजे विशेष आरती की जाती है, जिसमें काफी संख्या में भक्त शामिल होते