इस्कॉन कानपुर द्वारा रविवार
को फूलों की होली समारोह
का आयोजन किया जा रहा
है।
कानपुर इस्कॉन मंदिर में फूलों,की होली अत्यंत विशेष और अदभुत रंग-बिरंगे फूलों की होली का आयोजन किया गया है। श्री श्री राधा माधव , श्री गौर निताई एवं श्री जानकी जानकी वल्लभ| लक्ष्मण हनुमान जी की प्रसन्नता हेतु अत्यंत विशेष पुष्प श्रृंगार की विस्तृत तैयारी की गई
है। श्री भगवान की पुष्प पोशाक इस्कॉन मुंबई के भक्तों द्वारा मंदिर प्रांगण में ही विलक्षण कला कौशल के साथ तैयार की गई थी।
इस बार की पुष्प होली हेतु 10
हजार किलो विभिन्न श्रेणी के
सुंदर पुष्प मलेशिया, सिंगापुर, पुणे, बैंगलोर इत्यादि स्थान से मंगाए गये थे।संपूर्ण मंदिर प्रांगण को विशेष अलंकारों से सजाया गया है।
फूलों की होली पूरा मंदिर प्रांगण श्री श्री राधा कृष्ण के प्रेम को दर्शाता वृंदावन धाम का विस्तार प्रतीत हो रहा है ।इस बार विशेष अतिथि के रूप में पद्मश्री
श्रीमती मालिनी अवस्थी जी
अदभुत भजन संध्या हेतु पधार रही हैं। मंदिर अध्यक्ष श्रीमान प्रेम हरि नाम प्रभु जी ने संपूर्ण कानपुर वासियोंको इस भव्य आयोजन में पधारने हेतु आमंत्रित किया है ताकि सभी श्री कृष्ण की कृपा को प्राप्त कर पाएं।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर