सर्व धर्म शास्त्रों से प्रमाणित सत्संग दिखाया गया काला पीपल ग्राम में टीवी एलईडी के माध्यम से
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट
गुना जिले के चाचौड़ा तहसील के ग्राम काला पीपल में संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने टीवी एलईडी के माध्यम से एक विशाल सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें सैकडो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए सत्संग सर्व धर्मशास्त्र प्रमाणित बताया गया है टीवी एलईडी के माध्यम से संत रामपाल जी महाराज ने धर्म शास्त्रों में उंगली रखकर बताया गया कि गलत करने वालों को क्या परिणाम मिलता है सही रास्ते पर चलने वालों की भगवान मदद करते हैं इसलिए मनुष्य जीवन प्राप्त करके अच्छे कर्म करते हुए तत्वदर्शी संत से नाम दीक्षा लेकर धर्मशास्त्र प्रमाणित भक्ति करते हुए मुक्ति प्राप्त करना चाहिए क्योंकि मनुष्य जीवन भार-भार नहीं मिलता है परमात्मा जी की जो प्यारी आत्माएं होती है वह सत्संग सुनकर समझ जाती है और सदभक्ति मार्ग पर चलकर अपने जीवन का कल्याण कर लेते है जो नहीं मानते हैंउनके आगे चाहे भगवान भी आ जाए उनकी भी माने को तैयार नहीं होते लेकिन बार-बार सत्संग सुनने से चाहे कितना ही पापी इंसान हो उसका भी मेल धुल जाता है वह भी सही मार्ग पर चलने लग जाता है इसलिए सत्संग मेआना बहुत अनिवार्य है जिस तरह गंदा कपड़ा होता है बार-बार साबुन लगाने से वह भी साफ हो जाता है इसी तरह से आत्मा पर कितना भी पाप का मेल चढ़ा हुआ हो सत्संग में आने से उसकी धुलाई हो जाती है और आत्मा जागृत होकर परमात्मा के मार्ग पर चल पड़ती है