*रामराज की स्थापना कर भारत को विश्व गुरु हिंदूराष्ट्र बनाना हम सब का कर्तव्य पं. मोहितरामजी*
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
गुड़ी पड़वा चैत्रशुक्ल प्रतिपदा नवरात्रि के प्रथम दिवस श्री माधव महाकाल आरोग्य आश्रम पर आज हिंदू सनातन नव वर्ष विक्रम संवत 2081 के उपलक्ष में सर्वप्रथम भगवान सूर्य नारायण का पूजन कलश पूजन दीप पूजन कर भगवान श्रीराम का पूजन ध्वज पूजन गो पूजन कर आश्रम पर भगवा ध्वज लहराया गया
आश्रम के सेवक कथा व्यास पंडित मोहितरामजी पाठक ने बताया कि आज ही के दिन ब्रह्मा जी ने सनातनी सृष्टि की रचना की आदि और आनादि रहने वाला सनातन धर्म लाखों साल पहले चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन से प्रारंभ हुआ इसीलिए हम सब हिंदू सनातनी जन मिलकर बड़े प्रेम से श्रद्धा से हिंदू नव वर्ष मनाते हैं विश्व कल्याण की कामना करते हैं भारत हिंदू राष्ट्र बने रामराज की स्थापना हो सभी सनातनी आपस में प्रेम से रहे यही हर सनातनी का कर्तव्य और उद्देश्य होना चाहिए
आज के इस पावन दिव्य आयोजन में श्रीमाधव महाकाल आरोग्य आश्रम के अध्यक्ष नरेंद्र जी शर्मा हरिओम शर्मा दाऊ श्रीजितेंद्र जी तिवारी विहिप अध्यक्ष श्री जगदीश कुशवाहा श्री राकेश विश्वकर्मा श्रीबृजेश पाराशर श्रीअशोक चौहान दीदी प्रेमलता राठौर बहन पूजा जी भदोरिया डॉ प्रज्ञा नेमा नितिन उपाध्याय शुभम कुशवाहा राहुल कुशवाहा पंराहुल शर्मा पंरितिक पाठक पंकेशव पाठक बड़ी संख्या में सनातनी हिंदू प्रेमी जन उपस्थित रहे एवं गौ माता के लिए जलप्रपात पंछियों के लिए जल पत्र लगाए एवं संकल्प लिया कि हर वर्ष इसी प्रकार हम सनातनी हिंदू नव वर्ष को पूर्ण उत्सा आनंद और सनातन के साथ मनाएंगे