ताल मध्यप्रदेश
दीपक सोनी
ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर ताल पुलिस ने की बड़ी कारवाही फतेहपुर मरमिया खेड़ी फंटा ताल रोड पर नाकाबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ा गया जिसमे आरोपी अमजद खान पिता अंसार खान पठान जाति मुसलमान निवासी खटीक गली ताल , विजय पिता सुंदरलाल जायसवाल निवासी निपानिया लीला को
30 ग्राम ब्राउन शुगर उसके साथ लगभग 143000 नगद और मोटरसाइकिल स्प्लेंडर जबत की
साथही दो आरोपी अभी फरार है मुख्य आरोपी अमजद खान का भाई इरफान खान ओर अजीजा बी उर्फ ( अम्मा ) पति अंसार खान पठान जाति मुसलमान निवासी खटीक गली ताल जो आरोपी की माँ है अभी फरार है
ब्राउन शुगर के बारे में पूछताछ में आरोपी अमजद ने बताया कि अपनी मां अजीजा बी को देने तथा उसके साथी विजय जयसवाल को बेचने के लिए देने जाना था उक्त ब्राउन शुगर नौगामा राजस्थान तरफ से खरीदी गई थी इस संबंध में अभी और भी पूछताछ बाकी है और भी अपराधियों के नाम सामने आ सकते हैं
जिला पुलिस अधीक्षक एसपी राहुल लोढ़ा द्वारा चलाए जा रहा है अवैध मादक पदार्थ की धर पकड़ अभियान के अंतर्गत एडिशनल एसपी राकेश खाका वह एसडीओपी साबेर अंसारी के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ की दर पकड़ की कार्रवाई के अंतर्गत कल दिनांक 5/4 /24 को गिफ्तार किया गया है
सराहनीय -
पुलिस थाना प्रभारी प्रकाश गाडरिया, के साथ मोहम्मद अय्यूब खाँन, सउनि कैलाश बोराना, सउनि पंकज भम्भोरिया, सउनि रमेशचन्द्र भम्भोरिया, आर 328 शुभमसिंह, आर 676 दशरथ, आर 582 विक्रम चौधरी, आर 998 ईश्वर धाकड की मुख्य भुमिका व महिला आर 586 पुजा चौधरी, म आर 1147 प्रिया ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा है।
यह जानकारी एडिशनल एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को दी