स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल डग में समारोहपूर्वक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया : NN81

Notification

×

Iklan

स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल डग में समारोहपूर्वक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया : NN81

01/04/2024 | April 01, 2024 Last Updated 2024-04-01T16:26:38Z
    Share on

 स्लग- स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल डग में समारोहपूर्वक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया!


रिपोर्ट राहुल शर्मा 



एंकर- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल डग की स्थानीय परीक्षा कक्षा 6 से 8 एवं 9th व 11th का आज समारोह पूर्वक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया! प्रधानाचार्य कैलाश नाथ योगी ने बताया कि कक्षा 11th में प्रथम स्थान दिव्यांशी सोनी, द्वितीय स्थान शगुफ्ता खानम एवं कक्षा 9th में प्रथम स्थान श्वेता कुमारी सोलंकी, द्वितीय स्थान प्रतिभा शर्मा ने प्राप्त किया ,


इसी प्रकार कक्षा 8 th में प्रथम स्थान विधि सोनी एवं द्वितीय स्थान वृद्धि सोनी ने प्राप्त किया तथा कक्षा 7 में प्रथम स्थान तनिष्का, द्वितीय स्थान दृष्टि जाजू एवं कक्षा 6 में प्रथम स्थान दक्षिता सुमन व इंद्रजीत राठौर तथा द्वितीय स्थान अआलिमा खान ने प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम में विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन विधि सोनी ने 98.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया

इस अवसर पर प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को माल्यार्पण एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया! कार्यक्रम में अभिभावकगण एसएमसी/ एसडीएमसी सदस्य एवं स्टाफ सदस्य इसरार अहमद खान, दिनेश कुमार बोहरा, श्रीमती सुमन, परीक्षा प्रभारी दिलीप राठौर, सह प्रभारी मस्तान सिंह गुर्जर, गिरिराज बैरवा, चंद्रसेन मीणा, पवन कुमार मीणा, बजरंग लाल मीणा,  श्रीमती मनभर, दिलीप सिंह, अमित राठौर वरिष्ठ सहायक सुनील कुमार, कनिष्ठ सहायक सतीश मीणा आदि समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे