सभी टीम सजगता एवं सक्रियतापूर्वक करें कार्य- व्यय प्रेक्षक श्री प्रसन्ना वी. पत्तनसेठ्ठी : NN81

Notification

×

Iklan

सभी टीम सजगता एवं सक्रियतापूर्वक करें कार्य- व्यय प्रेक्षक श्री प्रसन्ना वी. पत्तनसेठ्ठी : NN81

30/04/2024 | April 30, 2024 Last Updated 2024-04-30T12:38:23Z
    Share on

 *ब्यूरो चीफ अनिल जोशी दुर्ग                   समाचार*


*लोकसभा निर्वाचन-2024*


*सभी टीम सजगता एवं सक्रियतापूर्वक करें कार्य- व्यय प्रेक्षक श्री प्रसन्ना वी. पत्तनसेठ्ठी*



*- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक ने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के मद्देनजर अधिकारियों की ली बैठक*


*- अवैध शराब परिवहन, नगदी एवं अन्य वस्तुओं के जप्ती की कार्रवाई करने के दिए निर्देश*


*- जप्ती की कार्रवाई के लिए पुलिस, आबकारी, जीएसटी, आयकर, परिवहन, एफएसटी, एसएसटी एवं अन्य संबंधित विभाग समन्वित तरीके से करे कार्य*



दुर्ग 29 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 7-दुर्ग के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक  प्रसन्ना वी. पत्तनसेठ्ठी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के मद्देनजर अधिकारियों की बैठक ली। व्यय प्रेक्षक  प्रसन्ना वी. पत्तनसेठ्ठी ने कहा कि सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करें। निर्वाचन कार्य को प्रभावित करने वाले कार्य अवैध शराब परिवहन, नगदी एवं अन्य वस्तुओं के जप्ती की कार्रवाई चेक पोस्ट में होते रहनी चाहिए। अंतर्राज्यीय सीमाओं में अवैध शराब, परिवहन एवं अन्य वस्तुओं के परिवहन के लिए संवेदनशील चेक पोस्ट में इसके लिए जागरूक रहते हुए कार्य करें। उन्होंने उड़दनस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल, वीडियो निगरानी दल, सी-विजिल एवं एमसीएमसी की टीम को सतर्कता, सजगतापूर्वक एवं सक्रियतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने विगत एक माह में की गई जप्ती कार्रवाई की जानकारी ली। 


               कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि अवैध शराब परिवहन, नगदी एवं अन्य सामग्री के परिवहन पर कार्रवाई के लिए पुलिस, आबकारी, जीएसटी, आयकर, परिवहन, एफएसटी, एसएसटी एवं अन्य संबंधित विभाग समन्वय करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी बैंक निर्वाचन के दौरान किसी भी तरह के संदेहास्पद वित्तीय आहरण पर ध्यान देते हुए कार्य करेंगे। व्यय अनुवीक्षण का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। इसके लिए टीम को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। एसपी  जितेन्द्र शुक्ला ने कहा कि चुनाव के दौरान अवैध परिवहन की जानकारी होने पर संबंधित विभाग एवं पुलिस को तत्काल सूचना देने को कहा।


             बैठक में भिलाई नगर निगम आयुक्त  देवेश धु्रव, डिप्टी कलेक्टर व नोडल अधिकारी  महेश राजपूत, सहायक आयुक्त सेन्ट्रल जीएसटी, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी  एस.एल.लकड़ा, प्रधान डाकपाल मुख्य डाकघर, नोडल अधिकारी  महेश सिंह राजपूत, सहायक नोडल अधिकारी डॉ. दिवाकर सिंह राठौर, आयकर अधिकारी श्रीमती रंजनी श्रीकुमार, एईओ, लीड बैंक अधिकारी, आबकारी, आयकर एवं जीएसटी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।