कानपुर रावतपुर रामलला मंदिर व बारादेवी माता मंदिर से निकिलने वाली शोभापात्रा के तहत यातायात को किया गया डायवर्सन : NN81

Notification

×

Iklan

कानपुर रावतपुर रामलला मंदिर व बारादेवी माता मंदिर से निकिलने वाली शोभापात्रा के तहत यातायात को किया गया डायवर्सन : NN81

17/04/2024 | April 17, 2024 Last Updated 2024-04-17T15:22:45Z
    Share on

 कानपुर रावतपुर रामलला मंदिर व बारादेवी माता

मंदिर से निकिलने वाली शोभापात्रा के तहत

यातायात को किया गया डायवर्सन।



कानपुर दिनांक 17.04.2024 को प्रातःकाल 07.00 बजे से चैत्र राम नवमी के अवसर पर रामलला मन्दिर रावतपुर से

|निकलने वाली शोभायात्रा को दृष्टिगत रखते हये निम्न प्रकार से यातायात का डायवर्जन किया जाता है विजय नगर चौराहे से कोई भी मध्यम व भारी वाहन नमक फैक्ट्री चौराहा होते हुये

मसवानपुर चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन विजय नगर चौराहे से फजलगंज चौराहे से जरीब चौकी चौराहे होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे ।

शारदा नगर क्रॉसिंग से छपेडा पुलिया चौराहा होते हुये नमक फैक्ट्री चौराहे की तरफ मध्यम व भारी वाहन नहीं आ सर्केंगे, ऐसे वाहन शारदा नगर से गुरूदेव

चौराहे से आअपने गन्तव्य को जा सकेंगे। मसवानपुर चौराहे से कोई भी मध्यम व भारी वाहन नमक फैक्ट्री चौराहा होते हुये विजय नगर चौराहा की ओर नहीं जा

सकेंगे, ऐसे वाहन दलहन क्रॉसिंग की ओर होकर आपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

सलेण्डर चौराहे से कोई भी मध्यम व भारी वाहन के0डी0एम0ए0 स्कूल के

सामने से होते हये शनेश्वर मन्दिर तिराहा की ओर नहीं जा सकते पार्किंग व्यवस्था नमक फैक्ट्री चौराहे से एकता स्वीट हाउस जाने वाले रोड़ के दाहिने

(सब्जीमण्डी) द्विवेदी पाली लॉन के खाली मैदान में -रामलला आरोग्यघाम नव

निर्माण खाला ग्राउण्ड में प्रशासनिक वाहनों की पार्किंग-नोट नोट -उपर्युक्त

डायवर्जन को दृष्टिगितगत रखते हुए सभी शहरवासियो से अनुरोध है कि वैकल्पिक मागों का प्रयोग करे।

संवाददाता: प्रवीण त्रिपाठी, कल्याणपुर, कानपुर नगर