नपा कर्मचारी दीपक इंदौरे ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
मानवता आज भी जिंदा है
सफाई के दौरान बुजुर्ग के मिले 40570₹ लौटाए
रिपोर्ट,विनोद जैन ब्यावरा राजगढ़ मध्य प्रदेश
सुठालिया। बीते कुछ दिन पहले परिषद के एक कमरे की सफाई दीपक इंदौरे द्वारा की गई जिसमें कुछ पेटी पड़ी हुई थी जिनको उठाकर कर्मचारियों द्वारा जब छत पर रखते समय हाथ से गिर गई तो उसमें से कुछ पैसे बाहर निकल आए जब कर्मचारियों द्वारा पेटी को खोला तो उसमें से चालीस हजार ₹570 रुपए निकले इसकी पूछताछ उसने जब परिषद में की तो पता चला की परिषद में ही मदन मोहन नाम के बुजुर्ग व्यक्ति कई दिनों से रह रहा है उसने बताया यहां पैसे मेरे हैं जो मैंने कई दिनों से इकट्ठा करके रख रखे हैं इसके बाद कर्मचारियों द्वारा नपा सीएमओ इकरार अहमद के सामने मदन मोहन नामक बूढ़े व्यक्ति को पूरे पैसे लौटा दिये जो कि नगर में एक मिसाल पेश हुई है न.पा. सीएमओ इकरार अहमद ने कहा है कि ऐसी इमानदारी आज के समय बहुत कम देखी जाती है मैं पूरा प्रयास करूंगा 26 जनवरी के कार्यक्रम में नपा कर्मचारी दीपक इंदौरे का ईमानदारी की मिसाल पेश करने पर सम्मान हो