छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपुत
स्लग :- वनाँचल क्षेत्र मे युवा कांग्रेस का जनसंपर्क, जनताओं को भरा रहे महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी फ़ार्म। महिला वोटर पर कांग्रेस का फोकस अधिक।
युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष शिवनंदन कुजुर एवम युवा कांग्रेस महासचिव विनोद उर्रे के द्वारा कोरबा लोकसभा क्षेत्र के अंतिम छोर ग्राम पंचायत, केंदई , टिहली सरई, मोरगा , पतुरियाडाड, गिद्धमुडी, में जनसंपर्क किया जा रहा इस दौरान अपने पक्ष मे जानता वोट करे इस उद्देश्य से कांग्रेस द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो मे महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी योजना का फार्म भराया जा रहा वही जानता नारी न्याय कि गारंटी को लेकर काफी उत्साहीत भी हैं, इस तथा जनताओ को कांग्रेस के जनहितैषी योजनाओं की जानकारी दिया गया , तथा कोरबा लोकसभा सांसद प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना मंहत जी को विजयी बनाने हेतु पंजा छाप में वोट देने के लिए जनाताओं से अपील किए ,
इसी दौरान ग्राम पंचायत गिधमुडी में क्षेत्रीय जनपद सदस्य श्री बजरंग पैकरा जी से मुलाकात कर जनताओ का बैठक लिया गया तथा एवम भाजपा की जनविरोधी नीति को जनताओ को समझाते हुए कांग्रेस पार्टी की जनहितैसी योजनाओं को जनताओ को बताया गया तथा श्रीमती ज्योत्सना महंत जी को पुनः सांसद बनाने के उद्देश्य से पंजा छाप में वोट देने कि अपील किये। इस दौरान संतोष केवट जी, सेक्टर प्रभारी हासमखान जी एवम जगत पैकरा सीतल मसीह घोलडू राम जी सहित अनेक कार्यकर्ता एवम ग्रामीणजन उपस्थित रहे।