अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला वाला आरोपी गिरफ्तार : NN81

Notification

×

Iklan

अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला वाला आरोपी गिरफ्तार : NN81

01/04/2024 | April 01, 2024 Last Updated 2024-04-01T06:18:40Z
    Share on

 देबोजित बनर्जी चीफ ब्यूरो रायपुर छत्तीसगढ़


NN81 रायपुर।अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला वाला आरोपी गिरफ्तार


रायपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक


संतोष सिंह के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीकर्ण सिंह उके के पर्यवेक्षण में निजात अभियान के तहत अवैध नशे की कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक अवध राम साहू के नेतृत्व में थाना गोबरा नवापारा में आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

जरिए मुखबीर से सूचना मिला की एक व्यक्ति  सफेद रंग के प्लास्टिक थैला  में शराब रखा हुआ है पैदल छांटा परसदा रोड की ओर जा रहा है  सूचना पर थाना गोबरा नवापारा से स उ नि रामकुमार साहू हमराह स्टाफ के रवाना होकर शराब रेड कारवाही के लिए  मुखबीर  द्वारा बताए गए स्थान छाटा रोड मोड़ के सामने पहुंचकर गवाहों के समक्ष हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर रेड कारवाही की है जहां एक व्यक्ति अपने पास थैला में  अधिक मात्रा में शराब रखकर छाटा परसदा रोड की ओर आ रहा था जिसे पकड़कर नाम पूछने पर अपना नाम पवन तारक पिता स्वर्गीय केशव तारक उम्र 42 साल साकिन परसदा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर बताया जो अपने  पास रखे प्लास्टिक थैला में 35पौवा देसी मदिरा मसाला शराब  प्रत्येक पौव्वा में 180-180ml शराब भरी हुई कुल 6.300लीटर कीमती 3850 रुपये रखे मिला जिसे थाना लाकर आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय रायपुर में पेश की जाती है ।