कोरबा से बड़ी खबर भाजपा नेता की दबंगई, ब्लड बैंक में आधी रात कर्मचारी के साथ की मारपीट; करतूत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद- NN81

Notification

×

Iklan

कोरबा से बड़ी खबर भाजपा नेता की दबंगई, ब्लड बैंक में आधी रात कर्मचारी के साथ की मारपीट; करतूत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद- NN81

20/04/2024 | April 20, 2024 Last Updated 2024-04-20T07:09:57Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 

कोरबा से बड़ी खबर भाजपा नेता की दबंगई, ब्लड बैंक में आधी रात कर्मचारी के साथ की मारपीट; करतूत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद


एंकर ,,,, कोरबा में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की दबंगई का वीडियो सामने आया है। जहां वह एक कर्मचारी के साथ मारपीट कर रहा है। भाजपा नेता की दबंगई सामने आई है। जहां सरेआम गुंडागर्दी करते हुए मारपीट कर रहा है। बार-बार मार खाने वाला हाथ जोड़ रहा है। लेकिन उसके बावजूद भी वह थप्पड़ पर थप्पड़ मार रहा है। पीड़ित ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस से की है। ये पूरा मामला शहर के मध्य निहारिका क्षेत्र स्थित बिलासा ब्लड बैंक का है। जहां शुक्रवार की देर रात एक कथित भाजपा नेता ने इस घटना को अंजाम दिया है।



बिलासा ब्लड बैंक के कर्मचारी के साथ भाजपा नेता ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। नेता जी की सारी हरकतें ब्लड बैंक में लगे सारी करतूत सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी है। इस संबंध में पीड़ित कर्मचारी ने सिविल लाइन रामपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करा दिया है।


कर्मचारी लैब टेक्नीशियन भूपेंद्र पटेल ने बताया कि रात करीब 11 बजे वह ड्यूटी पर था कि यहां पहुंचे बृजेश यादव ने खुद को भाजपा नेता बताते हुए शराब के नशे में धुत्त होकर गाली-गलौज करते हुए हाथ झापड़ से मारपीट किया है। 


लैब टेक्नीशियन भूपेंद्र पटेल ने बताया कि ब्लड बैंक में एक व्यक्ति ब्लड लेने के लिए पहुंचा था। लेकिन उसे ब्लड देने के एवज में रक्त लेने की आवश्यकता थी। इस पर कथित भाजपा नेता के द्वारा शराब के नशे में उसका ब्लड लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा था और इससे मना करने पर विवाद करते हुए मारपीट की। 


जानकारी के लिए बता दें कि बृजेश यादव भाजपा संगठन का पदाधिकारी बताया जा रहा है। वहीं सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू करने की बात कही है।