थाना अमझेरा पुलिस को अवैध शराब से भरी एक पिकअप वाहन व एक टवेरा गाडी को पकडने मे मिली बडी सफलता : NN81

Notification

×

Iklan

थाना अमझेरा पुलिस को अवैध शराब से भरी एक पिकअप वाहन व एक टवेरा गाडी को पकडने मे मिली बडी सफलता : NN81

15/04/2024 | April 15, 2024 Last Updated 2024-04-15T15:34:30Z
    Share on

 *प्रेस-नोट दिनांक 14.04.2024*

*थाना अमझेरा पुलिस को अवैध शराब से भरी एक पिकअप वाहन व एक टवेरा गाडी को पकडने मे मिली बडी सफलता*   ।

*थाना अमझेरा पुलिस को 07 लाख रुपये कि अवैध शराब एंव 14 लाख रुपये के वाहन जप्त करने मे मिली सफलता* ।



धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया 


 



     अमझेरा ‌।  आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुवे दिनांक 16-03-2024 को आदर्श आचार संहिता लागु होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार एंव वरिष्ठ अधिकारीयो द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है । 

            उक्त के तारतम्य मे दिनांक 14-04-2024 को सुबह करीबन 5.30 बजे थाना अमझेरा पुलिस को मुखबीर द्वारा इन्दौर अहमदाबाद फोरलेन रोड पर इन्दौर से सरदारपुर की तरफ जा रही एक पिकअप वाहन व एक टवेरा वाहन मे अवैध शराब परिवहन कि सूचना मिली । मुखबीर कि सूचना पर से तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराकर तत्काल, थाना अमझेरा , चौकी केशवी एंव चौकी रिंगनोद (थाना सरदारपुर) की टीम ग्राम इन्दौर अहमदाबाद फोरलेन पहुँची जहाँ मुखबीर द्वारा बतायी गयी एक पीकअप वाहन क्रमांक MP-09 GH-8243 व टवेरा वाहन क्रमांक GJ-01 KN-5769 दिखी वहाँ पर टीम द्वारा रोड को घेराबंदी कर एक पीकअप वाहन व एक टवेरा वाहन को रोका जिसमे पिकअप वाहन मे एक चालक व उसका एक साथी तथा टवेरा वाहन मे एक चालक व उसका एक साथी थे । उक्त दोनो वाहनो मे बैठे चारो आरोपी अपने अपने वाहनो को छोडकर भागने लगे चारो आरोपीयो को टीम ने घेराबंदी कर पकड लिया । उक्त 04 आरोपीयो को गिरफ्तार कर पिकअप वाहन व टवेरा वाहन मे भरी अवैध शराब बोल्ट स्ट्रांग बीयर कि 203 पेटिया , दोनो वाहन व तीन मोबाईल जप्त किये गये है ।

*( थाना अमझेरा पर अपराध क्रमांक.200/14-04-2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का दर्ज किया गया है । )*


        *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार श्री मनोज कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री इन्द्रजीत बाकलवार एंव एस.डी.ओ.पी.महोदय श्री आशुतोष पटेल के निर्देशन मे थाना प्रभारी अमझेरा निरीक्षक रविन्द्र कुमार बारिया के नेतृत्व तथा उनकी टीम थाना अमझेरा के उनि राजशेखर वर्मा , सउनि मुकेश अलन्से , प्र.आर.56 गुमानसिंह , आर.625 शंकर साहु , आर.565 रागोपाल बैरागी , आर.550 राहुल मण्डलोई एंव चौकी रिंगनोद थाना सरदारपुर के सउनि दशरथ सिंह चौहान , प्र.आर.911 थानसिंह जमरा ,आर.395 दिलीप बघेल ,आर.397 योगेश निगवाल , आऱ.488 शिवजी श्रीवास्तव, आर.1067 अशौक मौर्य की अवैध शराब जप्त करने व आरोपीयो को गिरफ्तार करने मे सराहनीय भुमिका रही है ।* 



आरोपीयो के नाम –

1. *संजय पिता ओंकार परमार जाति भील उम्र 32 साल निवासी ग्राम बलेड़ी थाना अमझेरा (वाहन टवेरा क्र.GJ1KN5769 का चालक व स्वामी )*

2. *अनिल पिता खुमसिंह भुरिया जाति भील उम्र 22 साल निवासी ग्राम धामाखेड़ी थाना गंधवानी* 

3. *सुनिल पिता मदन भुरिया जाति भील उम्र 22 साल निवासी ग्राम धामाखेड़ी थाना गंधवानी (महेन्द्रा पीक-अप क्र.MP09GH8243 वाहन चालक)*

4. *संतोष पिता रामा हटीला जाति भील उम्र 40 साल निवासी ग्याराकुंई थाना अमझेरा*


*जप्त शराब*  –

A.   203 पेटी बोल्ट सुपर स्ट्रांग बीयर 

  ( कुल – 2436 बल्क लीटर शराब किमती करीबन 07 लाख रुपये )


*जप्त वाहन व मोबाईल* –

A. पीकअप वाहन क्र0 – MP-09 GH- 8243 ( किमती - 8 लाख रुपये )

B. टवेरा वाहन क्र0 –   GJ-01 KN-5769   ( किमती – 6 लाख रुपये )

C. एक टेकनो कामन कंपनी का एंव दो ओप्पो कंपनी के मोबाईल ( किमती - 15000 रुपये )