नगर के निजी स्कूल डॉल्फिन विद्यालय में पालकों को नर्सरी में एडमिश न मिलने से हुऐ निराश : NN81

Notification

×

Iklan

नगर के निजी स्कूल डॉल्फिन विद्यालय में पालकों को नर्सरी में एडमिश न मिलने से हुऐ निराश : NN81

06/04/2024 | April 06, 2024 Last Updated 2024-04-06T15:38:12Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा 

जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा

 


सलग्न---- नगर के निजी स्कूल डॉल्फिन विद्यालय में पालकों को नर्सरी में एडमिश न मिलने से हुऐ निराश।



गंजबासौदा नगर के निजी स्कूल का मामला देखने में आया है एक निजी स्कूल डॉल्फिन में नर्सरी क्लास में प्रवेश के लिए पालकों को बड़ी परेशानी से गुजरना पड़ा क्योंकि निजी स्कूल संचालक नर्सरी में प्रवेश के लिए स्वघोषित प्रकिया के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए प्रवेश ले रहे हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में निजी स्कूलों की वेबसाइट चंद मिनट के लिए ही खुली । अपने बच्चों के प्रवेश के लिए 20 दिन पहले से ऑनलाइन दुकानों पर बुकिंग भी करवा रखी थी समय पर रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन  हो सके लेकिन कुछ पालकों को निराशा हाथ लगी शनिवार को गंजबासौदा के निजी स्कूल डॉल्फिन में नर्सरी क्लास में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 4:00 बजे साइट खुली और तुरंत बंद हो गई हजारों की तादाद में नोटिफिकेशन जारी किया गया था


बच्चों के परिजन शहर भर की ऑनलाइन पर रजिस्ट्रेशन के लिए भोपाल विदिशा इंदौर से रजिस्ट्रेशन के लिए अपने रिश्तेदारों और स्वयं जाकर रजिस्ट्रेशन करने का प्रयास भी किया लेकिन 4:00 बजे बच्चों के  पालको को निराशा हाथ लगी।