ज्ञानज्योति स्कूल का म.प्र एवं जिला प्रावीण्य सूची में परचम लहराया : NN81

Notification

×

Iklan

ज्ञानज्योति स्कूल का म.प्र एवं जिला प्रावीण्य सूची में परचम लहराया : NN81

25/04/2024 | April 25, 2024 Last Updated 2024-04-25T06:06:26Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203






ज्ञानज्योति स्कूल का म.प्र एवं जिला प्रावीण्य सूची में परचम लहराया ज्ञानज्योति स्कूल में म.प्र.प्रावीण्य सूची में बने एवं जिला प्रावीण्य सूवी में 05 बच्चे


 एंकर - नैनपुर विकास समिति द्वारा संचालित ज्ञान व्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल नैनपुर से माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा आयोजित हाई कूल एवं हायर परीक्षा वर्ष 2023-24 का परीक्षाफल इंटरनेट प्राप्त जानकारी के अनुसार शत् प्रतिशत रहा।


जिसमें छात्रा दिया कोटवानी पिता श्री श्याम कोटवानी 12वी अंग्रेजी माध्यम वाणिज्य संकाय में मप्र प्रावीण्य सूची में दूसरा स्थान (4%), एवं 12वी अंग्रेजी संकाय में छात्रा प्रेक्षा राजपूत पिता श्री प्रमोद सिंह राजपूत यम जीवविज्ञान (972) दूसरा स्थान मेहर करैशी पिता श्री मो सोहिद कुरैशी (97%) तीसरा स्थान स्थान प्राप्त किया।


कक्षा 10वीं अमेजी माध्यम में न. प्र. प्रावीण्य सूची में छात्रा अनुष्का अग्रवाल पिता श्री जयप्रकाश अवाल अंक लेकर प्रथम स्थान एवं छात्रा खुशबू कुमारी पिता श्री रंजीत कुमार (98.25%) अक लेकर बौथा स्थान एवं छात्र हिमांशु शोमावत पिता श्री लीलाम्बर शोभावत (7.6%) अंक लेकर सातों स्थान एवं छात्र जय नाहटा पिता श्री शैलेन्द्र नाहटा (97.4%) अंक लेकर बातों स्थान एवं छात्रा जोमा फातिमा पिता श्री जावेद असलम खान (97%) अंक लेकर दसवाँ स्थान स्थान प्राप्त किया।


इसी प्रकार जिला प्रावीण्य सूची में कक्षा 12वीं अगेजी बौरसिया पिता श्री संजय कुमार चौरसिया वाणिज्य संकाय में (94.4%) एवं छात्रा गहिगा बदेला पिता श्री यदुनंदन बदेला वाणिज्य दूसरा स्थान प्राप्त किया। और 10वीं अंग्रेजी माध्यम में छात्रा मसूरी ने (6) अंक लेकर प्रस्थान और 10वीं हिन्दी श्री देवेन्द्र वाकुर ने (96.2%) अंक लेकर दूसरा स्थान और कक्षा माध्यम ने छात्र सुयश अंक लेकर प्रथम स्थान (93.6) अंक लेकर शा मंसूरी पिता श्री रफीक पीताकुर पिता 10वीं अंग्रेजी माध्यम में छात्र शेख अमान पिता श्री शेख अजीम ने (95%) लेकर तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय, नगर एवं जिले का नाम गौरवान्वित किया है।


संस्था सचिव श्री बेनीश्याम बंजवाल जी द्वारा म.प्र. प्रावीण्य सूवी में आने वाले छात्र-छात्राओं को 50,000 रूपये एवं जिला प्रावीण्य सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं को 10,000 रूपये की छात्रवृत्ति की राशि प्रदान की जाएगी।


इसी प्रकार विद्यालय का कुल परीक्षा परिणाम कक्षा 12वीं अंगेजी माध्यम का कल परीक्षा परिणाम 100% रहा। जिसमें कुल 104 में से पूरे छात्र छात्राएँ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुये। और कक्षा 12वी हिन्दी माध्यम का कुल परीक्षा परिणाम 95.6% रहा। जिसमें प्रश्थम श्रेणी में 22 छात्र-छात्राएँ उत्तीर्ण हुये।


इसी प्रकार कक्षा 10वीं अगेजी माध्यम का कुल परीक्षा परिणाम 100% रहा। जिसमें कुल 80 में से पूरे छात्र-छात्राएँ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुये। और कक्षा 10वीं हिन्दी माध्यम का भी कुल परीक्षा परिणाम 100% रहा। जिसमें प्रथम श्रेणी में 25 एवं द्वितीय श्रेणी में 03 छात्र-छात्राएँ उत्तीर्ण हुये।इ


इसी प्रकार कक्षा 5वीं एवं श्वी अंग्रेजी एवं हिन्दी दोनों माध्यम का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा। और सभी छात्र छात्राएँ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।


संनथा अध्यक्ष श्री जीवन लाल साहू, उपाध्यक्ष श्री बंशीधर अग्रवाल, सचिव श्री बेनीश्याम खण्डेलवाल, उपसचिव श्री डॉ. राजेन्द्र पातक एवं कोषाध्यक्षा श्री सत्यनारायण खण्डेलवाल जी ने समिति की ओर से तथा संस्था प्राचार्या श्रीमति एल. आर. शील ने शाला परिवार की ओर से सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों में श्री एस. एन. अय्यर, श्री एम. एम. जायसवाल, श्री बी. एल देशमुख, श्री दुर्गा प्रसाद साहू, श्रीमति रेखा रजक, श्रीमति संजु सिंह द्विवेदी, क जुई रानी शील, श्री राजेश मिश्रा, श्री शशिकांत दुबे, कु. मानुप्रिया शर्मा, यश जैन, श्रीमति शिल्पी पीपरे श्रीमति अनिता कुंज एवं श्रीमति स्वाती शुक्ला को धन्यवाद प्रेषित किया।


वाइट - 1- अनुष्का अग्रवाल एमपी में प्रथम 10 अंग्रेजी माध्यम।

2 -जय नाहटा एमपी में सातवां स्थान