खबर शाहजहांपुर : NN81

Notification

×

Iklan

खबर शाहजहांपुर : NN81

28/04/2024 | April 28, 2024 Last Updated 2024-04-28T05:24:50Z
    Share on

 *दिनांक 27/04/2024 को श्री राजपाल पुत्र बलवन्त निवासी ग्राम कबरा सलेमपुर पूर्वी थाना कलान जिला शाहजहाँपुर ने थाने पर आकर सूचना दी


कि उनके गांव के जसवीर पुत्र रामबरन के खेतों के पास एक अज्ञात पुरूष उम्र करीब 55 वर्ष जो कि फटे पुराने मैले कपडे पहने है देखने में पागल लगता है की मृत्यु हो गयी है शव खेतो के पास पडा है । उक्त व्यक्ति गांव के आस पास कई दिनों से घूमता देखा गया था । मौके पर पहुंच कर देखा गया तो उक्त अज्ञात व्यक्ति देखने से पागल व बीमार लग रहा था ।

शरीर पर कोई चोट आदि के निशान नहीं है , बीमार लग रहा है । शव की पहचान कराने में मदद करें। प्रभारी निरीक्षक कलान मो0न0 9454404207*