Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

मतदाता जगरूकता हेतु नवाचारी अभियान,खालसा कॉलेज में हल्दी,पीला चावल नेवता कार्यक्रम : NN81

 ब्यूरो चीफ अनिल जोशी दुर्ग                       समाचार                मतदाता जगरूकता हेतु नवाचारी अभियान,खालसा कॉलेज में हल्दी,पीला चावल नेवता कार्यक्रम:


-युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति ,शत प्रतिशत करें मतदान-डॉ पाणिग्राही:

 


-युवा शक्ति ने लगाए नारे मिला है हल्दी चावल नेवता रखेंगे इसका मान,हम सब करेंगे शत प्रतिशत मतदान:


दुर्ग/ 16 अप्रैल 24 लोक सभा चुनाव जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है ,वैसे वैसे  मतदाताओं को जागरूक करने कार्यक्रम भी अब तेज गति से हो रहे हैं।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में शत प्रतिशत मतदान हेतु मैदानी स्तर पर कार्यक्रम अनवरत चल रहे हैं।इस बीच एक नवाचारी अभियान डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही द्वारा शुरू किया गया है।हल्दी पीला चावल युक्त मतदान नेवता देने जगह जगह पहुंच रहे हैं।सबसे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी,संभागायुक्त एसएन राठौड़,आईजी रामगोपाल गर्ग,जिले के वरिष्ठ अधिकारियों  को दिया,आंगनबाड़ी,कार्यकर्ता महिलाओं ,वरिष्ठ जनों स्व सहायता  समूह की महिलाओं तक पहुंच रहे हैं । युवाओं के बीच इस नेवता को लेकर पहुंचने के लिए कॉलेज का रुख किया है।इस कड़ी मे खालसा कॉलेज दुर्ग में प्राचार्य श्रीमती सुनीता बोकड़े के मार्गदर्शन एवम स्टाफ की सहभागिता के साथ बी एड द्वितीय  एवम चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता का अभिनव कार्यक्रम  हल्दी पीला चावल युक्त मतदान नेवता वितरण किया गया। इसके पश्चात डॉक्टर पाणिग्राही  ने इस नवीन अवधारणा के बारे में बताते हुए  अनेक दृष्टांत के साथ मतदान की विस्तृत जानकारी दी । युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति है ,मजबूत लोकतंत्र के लिए शत प्रतिशत मतदान की अपील किया।प्राचार्य श्रीमती सुनीता बोकड़े ने इसके पहले खालसा कॉलेज में चलाए  गए मतदान जागरूकता   की जानकारी देते हुए कहा हमारे छात्र छात्राएं शत प्रतिशत मतदान करेंगे।छात्र छत्राएं शादी ब्याह की तर्ज पर  आत्मीयता के साथ मिले हल्दी पिला चावल नेवता पाकर अत्यंत ही खुश नजर आ रही थी।छात्र छात्राओं ने लगाए नारे 

  मिला है हल्दी चावल नेवता रखेंगे इसका मान।हम  सब   करेंगे शत प्रतिशत मतदान ।।अंत में शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ लिए।इस कार्यक्रम में  100 छात्र छात्राओं सहित सहायक प्राध्यापक श्रीमती आभा शर्मा ,श्रीमती मनीषा वर्मा , डॉ देहुती बंछोर,श्रीमती ललिता परमार ,श्रीमती दिव्या सिंह ,तथा श्रीमती ऋषिका सोनी ,योगेश देवांगन,अफसाना खान  की श्रेष्ठ सहभागिता रही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes