जिला मैनपुरी थाना बिछवा क्षेत्र के गांव करीमगंज में अनियंत्रण होकर एक घर के अंदर घुसा ट्रक!
घर में सो रहे बच्चे हुए घायल। ट्रक चालक भी ट्रक के अंदर फंसा। आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर यातायात को कराया चालू।
घायलों को भिजवाया अस्पताल।
ट्रक में फसे चालक को निकलवा कर उसे भी भेजा अस्पताल।
थाना अध्यक्ष अवनीश त्यागी के कहने पर तुरंत माने ग्रामीण खोला जाम।
मामले की सूचना पर क्षेत्राधिकार सदर अजय कुमार भी पहुंचे।
घायलों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे पुलिस कर्मचारी।
जिला संवाददाता सत्येंद्र शाक्य की रिपोर्ट