लोकसभा निर्वाचन द्वितीय प्रशिक्षण में रूचि न लेने एवं व्‍यवधान उत्‍पन्‍न करने पर शिक्षक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी : NN81

Notification

×

Iklan

लोकसभा निर्वाचन द्वितीय प्रशिक्षण में रूचि न लेने एवं व्‍यवधान उत्‍पन्‍न करने पर शिक्षक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी : NN81

27/04/2024 | April 27, 2024 Last Updated 2024-04-27T08:54:29Z
    Share on

 लोकसभा निर्वाचन द्वितीय प्रशिक्षण में रूचि न लेने एवं व्‍यवधान उत्‍पन्‍न करने पर शिक्षक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी



एमपी गुना से जगदीश राठौर की रिपोर्ट

गुना 26 अप्रैल 2024



अपर संचालक (शिक्षा) एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक द्वारा शासकीय पीजी कॉलेज गुना में आयोजित प्रशिक्षण में रूचि नही लेने तथा अव्‍यवस्‍था पैदा करने के संबंध में माध्‍यमिक शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।


     ज्ञात है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदान कर्मियों के लिए द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आज से प्रारंभ हुआ है। इस दौरान श्री राजीव रघुवंशी माध्‍यमिक शिक्षक शाउमावि परसोदा गुना को मतदान केन्‍द्र के लिए मतदान दल क्रमांक 658 में पीठासीन अधिकारी नियुक्‍त किया जाकर दिनांक 26 अप्रैल 2024 को शासकीय पीजी कॉलेज गुना में द्वितीय प्रशिक्षण प्राप्‍त करने हेतु निर्देशित किया गया था। आज प्रशिक्षण स्‍थल पर श्री कौशिक द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान पाया गया कि कक्ष क्रमांक 25 में श्री रघुवंशी प्रशिक्षण में रूचि न ली जाकर अव्‍यवस्‍था उत्‍पन्‍न कर रहे थे। जिसके कारण उक्‍त कक्ष में प्रशिक्षण प्राप्‍त कर रहे अन्‍य अधिकारी/ कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्राप्‍त करने एवं प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करने में व्‍यवधान उत्‍पन्‍न हो रहा था।


अत: श्री रघुवंशी का उक्‍त कृत्‍य मध्‍यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के (1) (2) (3) एवं लोक प्रतिनिधि अधिनियम 1963 के प्रावधानों के प्रतिकूल होने से उनके विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस में अपर संचालक (शिक्षा) एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के समक्ष उपस्थित होकर जवाब प्रस्‍तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है, अन्‍यथा की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी।