नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424203
नैनपुर पुलिस में मायूस लोगों को लोटाई खुशी, चोरी के मोबाइल किया बरामद
एंकर - नैनपुर - वर्तमान में देखा जा रहा है कि इस तकनीकी युग में मोबाइल का उपयोग लोगों के जीवन में एक आवश्यकता बन गई है और इस तकनीकी युग में मोबाइल का उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है वही लगातार मोबाइलों की संख्या भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है और लोगों की थोड़ी सी लापरवाही के चलते मोबाइल गुम हो रहे हैं। ऐसे में लोगों के चेहरे से मायूसी छा जाती है। इस तकनीकी युग में पुलिस विभाग ने कोई कसर नहीं छोड़ी है और लगातार गुम हुए मोबाइलों को पुलिस लोगों को लौटाने का काम कर रही है। वही मंडला जिले के नैनपुर में लगातार नैनपुर पुलिस थाने में चोरी हुए एवं गुम हुए मोबाइलों की शिकायत दर्ज कराई गई जिसके तहत पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देशन पर एसडीओपी नैनपुर नेहा पचीसे के नेतृत्व में नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव सिंह के द्वारा साइबर सेल की मदद से चोरी एवं गुम हुए मोबाइलों की पातासाजी की गई जिसमें नैनपुर पुलिस को 8 गुम हुए मोबाइलों को ढूंढ निकालने में सफलता मिली । वही आज संबंधित मोबाइल धारकों को पहचान कराकर मोबाइल सौंपे गए।
*इस कार्यवाही में रही भूमिका*
थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा, उप निरीक्षक निधि नेमा, सहायक उप निरीक्षक बी.सी बोपचे, महिला हेड कांस्टेबल ज्योति नाग, आरक्षक प्रशांत की भूमिका रही।
वाइट - 1-- एस डी ओ पी नेहा पचीसिया थाना नैनपुर
-2-- जाहिद खान पीड़ित